Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस चला रही जागरुकता अभियान
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद के स्कूलों, काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान के तहत वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में –
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में उ0नि0 श्री बृजमोहन भट्ट द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में नियुक्त समस्त ग्राम प्रहरियों से साथ मीटिंग का आयोजित कर नशा मुक्त अभियान के तहत बैनर, पम्पलेट व पोस्टर आदि के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करते हुए नशा न करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही साइबर अपराधों के बारे में भली-भांति जानकारी देकर निर्देशित किया गया कि आप अपने-अपने गांव क्षेत्र के सभी लोगों को साइबर अपराध व नशा के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे और अपने क्षेत्र में घटित अपराधों के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कोतवाली अल्मोड़ा/सम्बन्धित चौकी को सूचित करेगें।
2- थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में महिला उ0नि0 सुश्री मीना आर्या मय पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान के तहत जगह-जगह बैनर, पेम्पलेट, पोस्टर आदि चस्पा कर आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करते हुए नशा न करने के लिये प्रेरित किया गया।