Uttrakhand News:आतंकी पन्नू की महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी,पुलिस और खुफिया अमला अलर्ट

0
ख़बर शेयर करें -

पीलीभीत में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों के एनकाउंटर के बाद सिख फॉर जस्टिस संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू की महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी को देखते हुए पुलिस और खुफिया अमला अलर्ट हो गया है।

एसएसपी ने उत्तराखंड व पीलीभीत सीमा से जुड़े इलाकों में दस जगह बैरियर लगाकर निगरानी बढ़ाई है। 13 जनवरी से 28 फरवरी के बीच यहां सघन चेकिंग की जाएगी।

पन्नू ने अपने गुर्गों को 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच लखनऊ और प्रयागराज पहुंचने के लिए कहा था। इनपुट मिलने के बाद महाकुंभ को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। बरेली जिले की सीमा उत्तराखंड और नेपाल से सटे तराई के पीलीभीत जिले से लगती है। इस वजह से बरेली की सीमाओं पर विशेष निगरानी की जा रही है। बहेड़ी क्षेत्र के आठ और शीशगढ़ के दो स्थानों पर उत्तराखंड राज्य की सीमा बरेली से सटी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के थाना चौखुटिया ने स्कूल में लगाई जागरुकता क्लास

एसएसपी अनुराग आर्य ने इन सभी दस स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है। एक जनवरी से बैरियर लगा दिए गए हैं जो 28 फरवरी तक लगे रहेंगे। उत्तराखंड के बाॅर्डर पर पुलिस बल विशेष नजर रख रहा है। पीलीभीत जिले से सटे इलाकों में भी खुफिया तंत्र को अलर्ट किया गया है। पीलीभीत जिले से लगे थानों की पुलिस को भी विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध गतिविधि होने पर त्वरित कार्रवाई करने और नए लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

तराई में सामने आ चुका है खालिस्तानी मूवमेंटतराई और उसके आसपास वाले जिलों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स को आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल का समर्थन मिलता रहा है। तराई में खालिस्तान मूवमेंट सामने आने के बाद अन्य खालिस्तान समर्थकों की भी तलाश की जा रही है। इसके चलते सुरक्षा बल चेकिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:4 फरवरी से उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना

इंटेलीजेंस और एलआईयू की रिपोर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षासूत्रों के मुताबिक आईबी और एलआईयू ने यूपी के गृह विभाग को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी है जिसके बाद प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा मजबूत की गई है और यूपी के सभी जिलों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए है। महाकुंभ में भेष बदलकर सुरक्षाकर्मी नजर रख रहे हैं।

🌸बहेड़ी सीमा के इन स्थानों पर लगाए बैरियर

बहेड़ी किच्छा नैनीताल हाईवे

नदेली-बारा मार्ग

अजीतपुर-नौली

हथमना-पिपलिया

गंगा-भिल्लौर

भाटिया फार्म-पटेरी फार्म

रामनगर-देवहरि

नेदली-कठगरी

🌸शीशगढ़ सीमा के इन स्थानों पर लगाए बैरियर

टांडाछंगा-किच्छा

करीमगंज-सैजना

महाकुंभ को लेकर प्रदेश स्तर से ही अलर्ट का निर्देश है। बरेली जिला उत्तराखंड व तराई के जिलों से जुड़ता है। संवेदनशीलता देखते हुए यहां बैरियर लगाकर पूरी गहनता से जांच के निर्देश दिए गए हैं। -अनुराग आर्य, एसएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *