Almora News:अल्मोड़ा पुलिस परिवार ने सेवानिवृत्त हो रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ससम्मान दी भावभीनी विदाई प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर किया सम्मानित

0
ख़बर शेयर करें -

सेवानिवृत्त हो रही कर्मचारी की कार्यकुशलता व मधुर व्यवहार की सराहना की गयी

आज दिनांक- 31.12.2024 को श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती भगवती बिष्ट के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रही कर्मचारी द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया गया।

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी के पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गयी और सेवानिवृत्त जीवन में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व स्वंय को व्यस्त रखते हुए अपने परिवार को समय देने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त उनको प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चार फरवरी से फिर से करवट लेगा मौसम, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

श्रीमती भगवती बिष्ट,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ सुखद, शान्तिमय, स्वस्थ्य एवं दीर्घायु हो शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गयी और अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी हमेशा अपने को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानकर अपना अनुभव व सहयोग पुलिस विभाग को प्रदान करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:प्रकाशनार्थ गांधी की पुण्यतिथि पर शुरू हुआ "नशा नहीं, रोजगार दो" जन अभियान

सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को ससम्मान वाहन में बिठाकर विदाई दी गई।

🌸सेवानिवृत्त हो रही कर्मचारी का सेवा विवरण-
1-श्रीमती भगवती बिष्ट द्वारा पुलिस विभाग में जनपद नैनीताल,अल्मोड़ा में अनुचर के पद पर 27 वर्ष की सेवा प्रदान की गयी।

विदाई समारोह का मंच संचालन प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन श्री विजय विक्रम द्वारा किया गया।

विदाई समारोह के अवसर पर सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद,सीओ श्री नारायण सिंह,उ0नि0 (एम) श्रीमती पुष्पा भट्ट(आंकिक), उ0नि0 (एम) श्री हीरा सिंह (प्रधान लिपिक),अपर उपनिरीक्षक श्री दामोदर कापड़ी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हो रही कर्मचारी के परिजन मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *