Uttrakhand News:अग्निवीर भर्ती परीक्षा के पहले दिन युवाओं में दिखा भारी जोश,परीक्षा के पहले दिन 895 अभ्यर्थियों ने लिए भाग

0
ख़बर शेयर करें -

अग्निवीर भर्ती परीक्षा के पहले दिन युवाओं में भारी जोश दिखा। युवा बड़ी संख्या में भर्ती में भाग लेने पहुंचे। रात से ही भर्ती परीक्षा केंद्र के अंदर युवाओं की एंट्री शुरू हो गई थी।

इसके बाद सुबह तीन से छह बजे तक युवाओं की शारीरिक परीक्षा चली। परीक्षा के पहले दिन 895 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जबकि 215 ने परीक्षा छोड़ दी।

11 से 21 दिसंबर तक रुड़की में अग्निवीर भर्ती परीक्षा चल रही है। बुधवार को परीक्षा का पहला दिन था। परीक्षा को लेकर मंगलवार की रात से ही बड़ी संख्या में युवा परीक्षा केंद्र के आसपास जुटना शुरू हो गए थे। पहले दिन उत्तरकाशी जिले के करीब 1200 अभ्यर्थियों की परीक्षा थी। रात करीब 12 बजे से ही युवाओं को भर्ती केंद्र में एंट्री देना शुरू कर दी थी। इसके बाद करीब तीन से छह बजे तक युवाओं की शारीरिक परीक्षा चली। इस दौरान दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद समेत अन्य परीक्षाएं हुईं। इस दौरान 1200 अभ्यर्थियों में से 895 ने ही भाग लिया। वहीं, परीक्षा को देखते हुए पुलिस का कड़ा पहरा रहा। परीक्षा केंद्र के बाहर और मिलिट्री चौक, एसडीएम चौक पर भी पुलिस तैनात रही।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:09 स्कूली बच्चों की जान खतरे में डालने वाला नशेड़ी चालक गिरफ्तार थाना भतरौजखान व इन्टरसेप्टर की संयुक्त चेकिंग के दौरान आया पकड़ में, वाहन को किया सीज

🌸कल होगी चमोली जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा

बृहस्पतिवार को चमोली जिले के 1672 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में युवा परीक्षा में भाग लेंगे। वहीं, बुधवार की सुबह से ही चमोली जिले के युवा भर्ती केंद्र के आसपास जानकारी लेने में जुटे रहे। पुलिस और सेना के जवान इन्हें तमाम कागजों संबंधी जानकारी देते नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के जन स्वास्थ्य में बढ़ते कदम,श्री कल्याणिका वेद वेदांग विद्या पीठ डोल आश्रम लमगड़ा में वृहद दंत रोग एवं ओरल हाइजीन एजुकेशन कैंप का किया गया आयोजन

🌸बोले युवा, देश सर्वेापरि-

अग्निवीर परीक्षा में अगर उत्तीर्ण हुआ तो देश के लिए जीजान से सेवा करुंगा। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना ही लक्ष्य है।

– अंकित, चमोली

अग्निवीर भर्ती परीक्षा युवाओं के लिए अच्छा मार्गदर्शन है। चयन होता है तो यह मेरे के लिए गर्व की बात होगी।

– विपिन रावत, चमोली

मेरा बचपन से ही सपना था कि सेना में जाकर देश की सेवा करुंगा। अग्निवीर भर्ती परीक्षा में सफल होने की पूरी उम्मीद है।

– रोहित, चमोली

अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए पिछले छह माह से तैयारी कर रहा था। उम्मीद है कि इस भर्ती में सफल हो जाऊंगा और देश की सेवा करने का मौका मिलेगा।

-हिमांशु, रुद्रप्रयाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *