Weather Update:उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क,मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में वर्षा के नहीं है आसार, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं धुंध और कोहरे का प्रभाव है।

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में वर्षा के आसार नहीं हैं। प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि, ज्यादातर क्षेत्राें में पारे में गिरावट आ सकती है।

दून में मंगलवार को सुबह से ही चटख धूप खिली रही। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं धुंध छाई रही, लेकिन दोपहर में आसमान पूरी तरह साफ रहा। ऐसे में दून का तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। दिन में अभी गर्माहट बरकरार है, लेकिन सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है। आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में इस साल जमकर बारिश होने की संभावना,पर्वतीय जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने से बढ़ सकती है मुश्किलें

🌸दो महीने से ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश नहीं

करीब दो माह से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी नहीं हुई है। इससे वातावरण में नमी कम हुई है और पारा सामान्य से अधिक बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने से मौसम में परिवर्तन नहीं हो रहा है। अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि, अगले कुछ दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 14 अप्रैल 2025

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप के लिए रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार मौसम शुष्क रहेगा दोपहर बाद बादलों की आवाजाही हो सकती है अल्मोड़ा व क्षेत्र में सुभाषित तौर पर कोहरा छाया रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *