Uttrakhand News:28 जनवरी से शुरू होंगे उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल,राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी लहराएंगे परचम

0
ख़बर शेयर करें -

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आइओए) ने सोमवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथियों की औपचारिक घोषणा कर दी। उत्तराखंड के अनुरोध को स्वीकार करते हुए यह आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 तक किया जाएगा।

🌸इसके साथ ही राष्ट्रीय खेलों की तिथियों को लेकर बना ऊहापोह भी समाप्त हो गया।

राष्ट्रीय खेलों में 32 स्वीकृत और चार प्रदर्शनी खेलों समेत कुल 36 खेल गतिविधियां होंगी। प्रदर्शनी खेलों के माध्यम से देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रदेश तैयार है। यह प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम अवसर है और राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी परचम लहराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

आइओए ने सोमवार को पत्र जारी कर उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तिथि पर मुहर लगा दी। आइओए और उत्तराखंड स्टेट ओलिंपिक एसोसिएशन यूएसओए) के मध्य इस संबंध सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे।

यूएसओए और प्रदेश सरकार ने 34 खेल गतिविधियों में प्रतिस्पर्धाएं कराने पर सहमति दी थी। आइओए की अध्यक्ष एवं गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमिटी (जीटीसीसी) की हाल ही में हुई बैठक में 32 खेल गतिविधियों में स्पर्धाएं कराने और चार प्रदर्शनी खेलों को सम्मिलित करने पर मुहर लगाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News: जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने दिए आदेश,शिकायतकर्ता के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण अदम पैरवी में निरस्त एवं किया निस्तारित

आइओए अध्यक्ष डा पीटी उषा ने कहा कि उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों के ऐतिहासिक आयोजन का वायदा किया है। इससे देश में परंपरागत और आधुनिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा। इनमें चार प्रदर्शनी खेलों को सम्मिलित कर देश की समृद्ध विरासत को सम्मान देने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया है, साथ इससे खिलाड़ियों को नए अवसर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *