Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ जारी,दन्या पुलिस ने लूट की घटना का मात्र 05 घण्टे के भीतर किया खुलासा

0
ख़बर शेयर करें -

लूटे गये नकदी, मोबाइल फोन व टॉर्च बरामद

🌸मामला-
दिनांक 23.11.2024 को एक नेपाली व्यक्ति श्री मदन गर्तीमगर हाल निवासी ग्राम चुपड़ा थाना दन्या जनपद अल्मोड़ा ने थाना दन्या पर तहरीर दी कि दिनांक 22.11.2024 की रात्रि 10.00 बजे दन्या बाजार में पैदल जाते समय स्कूटी संख्या UK01-D-4347 पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मुझे रोक कर धमकाकर हैंड पम्प के पास ले जा कर मेरी जेब में मजदूरी के रखे 5 हजार रुपए नकद, रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन तथा निप्पो कंपनी की टॉर्च लूट कर ले गए हैं। जिस पर थाना दन्या में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 37/2024 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में धामी सरकार ने किया सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों और उनसे संबद्ध अस्पतालों में इलाज से जुड़े यूजर चार्ज को एक समान

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष दन्या को लूट का शीघ्र खुलासा कर संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या श्री जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लूट के सामान की बरामदगी एवं अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही कर संभावित स्थानों पर तलाश/ सुरागरसी पतारसी करते हुए मात्र 05 घण्टे के भीतर घटना कारित करने वाले अभियुक्तगणों गौरव जोशी व सुरेश चन्द्र जोशी को धौलादेवी क्षेत्र से मय स्कूटी के गिरफ्तार कर लूटे गए 5 हजार रुपए, एक मोबाइल फोन तथा टॉर्च की बरामदगी करते हुए अभियोग में धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कड़े एक्शन से अल्मोड़ा पुलिस का नशे पर प्रहार अनवरत जारीतस्कर पिट्ठू बैग में बता रहा था कपड़े पर अन्दर निकला गांजा

🌸गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता-
1- गौरव जोशी उम्र 24 वर्ष पुत्र श्री दया किशन जोशी निवासी ग्राम नैनोली तोक कोठाकुना, दन्या जनपद अल्मोड़ा
2- सुरेश चंद्र जोशी उम्र 23 वर्ष पुत्र श्री उर्वादत्त जोशी निवासी ग्राम नैनोली तोक कोठाकुना, दन्या जनपद अल्मोड़ा
🌸बरामदगी-
अभियुक्तगणों के कब्जे से 5 हजार रुपए नकद, रेडमी मोबाइल फोन व निप्पो कंपनी की टॉर्च बरामद
🌸दन्या पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक श्री भगवान गोस्वामी
2- अपर उ0नि0 श्री पुष्कर खाती
3- अपर उ0नि0 सुश्री बीना कौर
4- हे0कानि0 श्री गोपाल गिरी गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *