Uttrakhand News :इंटरनेट मीडिया में भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के नाम से ठगों ने तीन हजार पदों की निकाल दी फर्जी भर्तियां,पशुपालन विभाग में मचा हड़कंप

0
ख़बर शेयर करें -

इंटरनेट मीडिया में भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के नाम से ठगों ने तीन हजार पदों की फर्जी भर्तियां निकाल दी हैं। इससे उत्तराखंड पशुपालन विभाग में हड़कंप मच गया है।

प्रदेश में इन दिनों सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही विभागों या निगमों में भर्ती के नाम पर भी ठगी हो रही है।

ऐसा ही मामला अब इंटरनेट मीडिया में देखा जा रहा है, जहां भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के स्वस्थ पशु सुरक्षित पशुपालक योजना व कौशल विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई है। इसमें 15 से 30 हजार रुपये मासिक वेतन देने का लालच भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चार साल पूर्ण होने और पाँचवें वर्ष के शुभारंभ की माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक शुभकामनाएं

मामला पशुपालन विभाग के अधिकारियों की जानकारी में आया तो हड़कंप मच गया। उन्होंने इस भर्ती विज्ञापन को फर्जी बताते हुए युवाओं से सतर्क रहने की अपील की है। इसके बाद सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड के फेसबुक पेज पर भी विज्ञप्ति के फेक होने का स्टेट्स लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी,अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र दौर की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना

पशुपालन विभाग के निदेशक डा. नीरज सिंघल ने कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित विज्ञप्ति का उत्तराखंड पशुपालन विभाग से कोई संबंध नहीं है। बताया कि मामले का संज्ञान लेकर मुकदमा करवाया जा रहा है। उत्तराखंड में सिर्फ ऋषिकेश में ट्रेनिंग सेंटर है, यहां से कोई विज्ञप्ति प्रसारित नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *