Almora News:अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की स्थापना एक ऐतिहासिक उपलब्धि,स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस महत्वपूर्ण सुविधा का वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की स्थापना निस्संदेह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसने क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा दी है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस महत्वपूर्ण सुविधा का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया, और उद्घाटन के दिन ही 18 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। अब, मेडिकल कॉलेज को रक्त की आपूर्ति के लिए जिला अस्पताल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे मरीजों को तत्काल और आवश्यक उपचार प्राप्त हो सकेगा।

इस परियोजना के प्रमुख प्रेरक सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे का योगदान अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने रक्तकोष की आवश्यकता को गहराई से समझा और इसके लिए निरंतर प्रयास किए। उनकी अथक मेहनत और उच्चाधिकारियों से सफल संपर्क के कारण ब्लड बैंक का लाइसेंस प्राप्त हो सका। उनके इस अद्वितीय योगदान को सम्मानित करते हुए, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी 13 दिसम्बर, 2025 को जनपद अल्मोड़ा के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जा रहा है आयोजन

उद्घाटन के दिन, 40 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 25 को योग्य पाया गया और 18 ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस ब्लड बैंक की स्थापना से न केवल समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों के लिए प्लेटलेट्स की आपूर्ति भी बेहतर होगी। इस पहल से चिकित्सा सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा और पूरे क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को नई ऊर्जा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *