Almora News:पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों से की मुलाकात, मरीजों ने समस्यायों से कराया अवगत , कहा बेड को छोड़ कर नहीं है कोई सुविधा

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा- पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। श्री कर्नाटक ने कहा कि इस दौरान मरीजों ने बताया कि चारपाई को छोड़कर कुछ भी ठीक नहीं है।शौचालयों में पानी तक की व्यवस्था नहीं है और गंदगी का अम्बार लगा है, इसके अलावा भोजन भी मरीजों को रोस्टर एवं गुणवत्ता के अनुसार नहीं मिल रहा है।श्री कर्नाटक ने कहा कि मरीजों द्वारा कैंटीन की काफी शिकायत की गई, उन्होंने कहा कि कैंटीन संचालक के ऊपर मेडिकल कालेज प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। श्री कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज से अच्छी स्थिति में तो मैदानी क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। श्री कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य को अपने कक्ष से बाहर निकलने की ही फुर्सत नहीं है तो ऐसे में कैसे व्यवस्थाएं दुरूस्त होंगी ये सोचनीय विषय है।उ

न्होंने कहा कि मेडिकल कालेज प्रशासन के ऊपर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है। श्री कर्नाटक ने जोर देते हुए कहा कि मेडिकल कालेज प्रशासन करोड़ों रूपये की खरीद फरोख्त कर आपसी बंदरबांट में व्यस्त हैं आम जनता की तकलीफों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :शीतकाल के लिए आज बंद होंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

श्री कर्नाटक ने कहा कि ऐसा लगता है अल्मोड़ा के मुख्य चिकित्साधिकारी भी गहरी नींद में सोये हैं या जानबूझकर मौनी बाबा बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्य चिकित्साधिकारी को भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से कोई लेना देना नहीं है बस कुर्सी के मोह से वे चिपके हैं। श्री कर्नाटक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेडिकल कालेज में लगातार ओ.पी.डी.में मरीजों को बाहर की महंगी दवाई लिखी जा रही है जिसे मरीज प्राईवेट मेडिकल स्टोर से लेने के लिए मजबूर हैं। यही स्थिति अल्मोड़ा के अन्य चिकित्सालय की भी बनी हुई है लेकिन जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सक और मेडिकल कालेज से मात्र पांच किलोमीटर के दायरे में बैठे मुख्य चिकित्साधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अब मुख्य चिकित्साधिकारी को नींद से जगाने के लिए उनका अगला धरना मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में होगा। इस अवसर पर श्री कर्नाटक के साथ लीलाधर कांडपाल, देवेन्द्र कर्नाटक, जगदीश तिवारी,पूरन चन्द्र तिवारी, त्रिभुवन अधिकारी,मन्टू बिष्ट,हेम जोशी, राहुल कर्नाटक, हरेन्द्र नेगी,लोकेश कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *