Almora News :अल्मोड़ा नगर के व्यापारियों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन, महिलाओं के लिए की शौचालय निर्माण करने की मांग

अल्मोड़ा। नगर में शौचालयों के निर्माण के लिए व्यापारियों ने गुरुवार को एसडीएम से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए शौचालयों का निर्माण करने की मांग की।
कहना था कि नगर में पुरुष व्यापारियों के साथ-साथ महिलाएं भी करोबार कर रही हैं। दुकानों में महिला वर्कर भी हैं। ऐसे में नगर में शौचालयों की कमी उनके लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। उन्होंने नगर पालिका प्रभारी प्रशासक एवं डीएम से शौचालयों की दशा सुधारवाने और नए शौचालयों के निर्माण करवाने की मांग की है। नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू, जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पवार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार ‘भीमा, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, नीरज थापा, हिमांशु बिष्ट, आनंद सिंह भोज, दीपक जोशी, मनु गुप्ता, रोहित साह, गणेश जोशी, कमल बिष्ट, दिनेश कांडपाल, जयप्रकाश पांडे, अमन टकवाल, युसूफ तिवारी, दीपक बिष्ट, दीपक नायक, दिक्षित जोशी, सुधीर गुप्ता आदि थे।