राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

भारत की आजादी के 78वें वर्ष को मनाने के लिए और हमारे महान राष्ट्र की आजादी के लिए किए गए बलिदानों को याद रखने के लिए,” हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने हेतुआज स्वर्गीय श्री जय दत्त वाला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।

 

 

 

इस पहल के पीछे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना था ।सर्वप्रथम महाविद्यालय संरक्षण एवं प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे जी द्वारा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास ,तिरंगा का अर्थ और राष्ट्रीय ध्वज का हमेशा सम्मान करने के बारे में उन्मुख किया गया। यह यात्रा महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई जिसको प्राचार्य द्वारा झंडा फहराकर आरंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड के पांच सौ से अधिक आयुष चिकित्सको के लाइसेंस होंगे रद्द,आदेश जारी

 

 

 

 

विभिन्न प्रकार के देशभक्ति नारों ,”तिरंगा हमारी शान है, तिरंगा हमारी आन है”.. भारत माता की जय, वंदेमातरम्, “जब तक सूरज चांद रहेगा ,भारत तेरा नाम रहेगा ” कश्मीर हो या कन्याकुमारी ,भारत माता एक हमारी ,आदि नारों से पूरा महाविद्यालय परिसर , चिल्लियानौला बाजार एवं वार्ड नंबर 7 गुंजायमान हो गया। वास्तव में तिरंगा यात्रा ने महाविद्यालय एवं चिल्लियानौला छेत्र में देशभक्ति की भावना को आगे बड़ाने का कार्य किया

 

 

 

और युवाओं को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया ।साथ ही छात्राओं द्वारा “तिरंगा झूम झूम लहराए गीत से तिरंगा की प्रसिद्ध गाथा गाई गई। तिरंगा यात्रा में चिलियानौला नगर पालिका के पार्षद श्री नवल पांडे ,श्री मदन कुवार्बी ,श्री पारस, श्रीमती कमला बिष्ट, श्री अरुण रावत एवं ग्राम प्रधान खिरखेत्त श्री राजेश कुमार की गरिमामई उपस्थिति रही ।उपरोक्त तिरंगा यात्रा का संचालन डॉक्टर पारुल भारद्वाज तथा डॉक्टर कमला बिष्ट द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक डॉक्टर दीपा पांडे ,डॉक्टर प्राची जोशी, डॉक्टर पी एन तिवारी, डॉक्टर बृजेश जोशी ,डॉक्टर निधि पांडे, डॉक्टर नमिता मिश्रा , डॉक्टर सुमिता गढ़कोटी , डॉक्टर बरखा रौतेला,डॉक्टर हिमानी नेगी,डॉक्टर कोमल गुप्ता डॉक्टर निकिता, डॉक्टर पारुल बोरा छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभात रावत उपाध्यक्ष मनोज, छात्र उपाध्यक्ष छात्र उपाध्यक्ष रीतिका,सचिव प्रदीप ,छात्र महासचिव मनीष जोशी ,मनोज कोरंगा, मनीष बिष्ट,देव मेहरासहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *