Almora News :अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा द्वारा जी०आई० सी० बाड़ेछीना के विद्यार्थियों को अग्निशमन उपकरणों के संबंध में जागरूक किया गया
आज दिनांक -09.08.2024 को श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा महोदय के निर्देशन में अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा श्री महेश चंद्र के नेतृत्व में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को अग्निशमन उपकरणों के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया व जागरूक किया गया।
LFM – किशन सिंह
FS DVR – हरीश रावत
FM – दीपक मार्छाल,
जीवन जोशी