Almora News :जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलीटेक्निक में बगैर प्रवेश परीक्षा के मिलेगा प्रवेश

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर सकी बेटियों के लिए राहत भरी खबर है। छात्राओं को अब संस्थान में रिक्त 61 सीट पर पहले आओ और पहले पाओ के तहत सीधा प्रवेश मिलेगा।

छात्राओं को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान देने के उद्देश्य से पातालदेवी में वर्ष 1998 में महिला पॉलिटेक्निक संस्थान स्थापित किया गया। यहां कंप्यूटर विज्ञान, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट ट्रेड संचालित हुए लेकिन बेटियां तकनीकी शिक्षा पाने में खास रुचि नहीं दिखा रही हैं। संस्थान के मुताबिक अब भी कंप्यूटर विज्ञान में नौ, आईटी में 21, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में 20 और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में 11 सीट रिक्त हैं। इस सत्र में अब तक 120 के सापेक्ष केवल 59 प्रवेश हुए है। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर संस्थान में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए उन्हें रिक्त सीट पर सीधा प्रवेश मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:निकायों को आर्थिक मजबूती देना जरूरी:करन प्रदेश में शानदार जीत दर्ज करेगी कांग्रेस,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता

💠प्रवेश की अंतिम तिथि थी 23 जुलाई

महिला पॉलीटेक्निक में चार ट्रेड में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 जुलाई निर्धारित थी। लेकिन काफी कम छात्राओं ने प्रवेश के लिए रुचि दिखाई। अब रिक्त सीट को भरने और छात्राओं को लुभाने के लिए यह योजना बनाई गई है। संस्थान को उम्मीद है कि इससे छात्राओं की संख्या बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 13 जनवरी 2025

रेखा असवाल, प्रधानाचार्य, महिला पॉलीटेक्निक, अल्मोड़ा ने बताया कि संस्थान में छात्राओं को रिक्त सीट पर सीधा प्रवेश मिलेगा। उम्मीद है कि बगैर प्रवेश परीक्षा संस्थान में प्रवेश मिलने से इच्छुक छात्राओं को लाभ मिलेगा। वहीं छात्राओं की संख्या भी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *