Almora News :विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 10,000 रुपये के ईनामी ठग को चंडीगढ़ से धर दबोचा

0
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी अल्मोड़ा के कड़े एक्शन से जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त लगातार पहुंच रहे है सलाखों के पीछे

अल्मोड़ा पुलिस की थाना धौलछीना की टीम को मिली कामयाबी

विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 10,000 रुपये के ईनामी ठग को चंडीगढ़ से धर दबोचा

💠मामला-

दिनांक 08/02/2024 को सन्तोष कुमार निवासी नौगांव धौलछीना ने चंडीगढ़ निवासी किसी व्यक्ति द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 11 लाख रुपये हड़प लेने  व पुलिस रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी थी,जिस आधार पर थाना धौलछीना में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 420/506 भा0द0वि0 के अन्तर्गत एफआईआर न0 5/2024 पंजीकृत किया गया।

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा फरार चल रहे 11 लाख रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की गई,अभियुक्त की  गिरफ्तारी हेतु 10,000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

गठित पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही की एसएसपी महोदय द्वारा लगातार माँनिटरिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे थे,जिसके परिणाम स्वरुप लाखों की ठगी करने वाले अभियुक्त को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई।

दिनांक 22/07/2024 को सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष धौलछीना श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास व ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए 11 लाख की ठगी करने वाले अभियुक्त असीम बिज को चंडीगढ़(पंजाब) से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी श्री कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में सर्विलांस टीम द्वारा भी सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 19 नवंबर 2024

💠घटनाक्रम-

अभियुक्त ने वादी से विदेश में (अजरबैजान,बाकू) में ड्राईविंग की नौकरी लगाने का झांसा दिया और वीजा,ऑफर लेटर दिखाकर कुल 11 लाख 10 हजार रुपये ठग लिये। 

💠आपराधिक इतिहास-

1. एफआईआर न0-544/2023 धारा- 420/406 भा0द0वि0 धारा 24 Emigration act 1983  ओल्ड इण्डस्ट्रियल पानीपत हरियाणा। 

2. एफआईआर न0 175/2019, धारा-342/370/384/406/420/506 भा0द0वि0 व धारा 24 Emigration act 1983 टोहाना,फतेहाबाद,हरियाणा।

3. एफआईआर न0 571/2022 धारा-174 ए भा0द0वि0 टोहाना,फतेहाबाद,हरियाणा।

4. एफआईआर न0 329/2023 धारा-420/406 भा0द0वि0 अम्बाला सिटी,हरियाणा।

💠गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

असीम बिज उम्र-39 वर्ष पुत्र राकेश कुमार निवासी हाउस न0 08 ग्रीन पार्क जालन्धर सीटी थाना डिवीजन न0 06 मॉडल टाउन जालंधर पंजाब हाल निवासी सैक्टर 63 चंडीगढ़ । 

💠गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–

1. थानाध्यक्ष धौलछीना श्री सुशील कुमार

2. हेड  कानि0 श्री सुरेन्द्र सिंह 

3. हेड कानि0 श्री धीरेन्द्र बड़ाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *