Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देंशन में वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ जारी,एटीएम क्लोनिंग कर धोखाधड़ी करने वाले 01 वांरटी अभियुक्त को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लायी पुलिस टीम

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित वारंटी अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।

💠मामला-

कोतवाली रानीखेत में पंजीकृत एफआईआर नं0-17/2021 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 व 66/66 सी/66डी आईटी एक्ट एटीएम क्लोनिंग कर धोखाधड़ी करने से संबन्धित स्थायी वारंट के अभियुक्त अशोक कुमार उम्र-31 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी-घड़वाल,थाना बरोदा सोनीपत,हरियाणा जो काफी समय से माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश नहीं हो रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:बीएड की फर्जी डिग्री से शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले तीन लोगों को अदालत ने पांच की जेल ओर इतने रुपयों जुर्माना की सुनाई सजा

सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार धनकड़ कोतवाली रानीखेत के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली रानीखेत,थाना द्वाराहाट,चौखुटिया की संयुक्त टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 22 दिसंबर 2024

 पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए उक्त वारंटी अभियुक्त को दिनांक- 21.07.2024 को सोनीपत हरियाणा से  गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

💠गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1- उ0नि0 प्रशिक्षु श्री सतीश उपाध्याय- थाना द्वाराहाट

2- कानि0 श्री सुरेश कोरंगा-थाना चौखुटिया 

3-कानि0 श्री दीपक नेगी –कोतवाली रानीखेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *