Almora News :पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के चक्काजाम की चेतावनी का असर,तीन घंटों से पूर्व ही हुआ सड़क का गड्ढा भरने का काम
अल्मोड़ा-पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की चेतावनी के बाद लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम विभाग हरकत में आया ,आनन-फानन में गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर विगत रात्रि आई बारिश से बने हुए विशाल गढ्ढे को पाटने का काम तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किया। विदित हो कि कल रात आई बारिश से गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग में अल्मोड़ा गैस सर्विस के गोदाम के बाहर सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बन गया था जो जानलेवा तो बना ही हुआ था साथ ही वह गैस गोदाम को जाने वाले वाहनों के लिए रुकावट कर रहा था।
इसकी सूचना जैसे ही पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक को मिली उन्होंने तुरंत 3 घंटे के भीतर विभागों के द्वारा गढ्ढा भरान कर सुधारीकरण ना किए जाने पर उक्त रोड में चक्का जाम की चेतावनी दी थी। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक प्रातः 11 बजे जैसे ही अपने साथियों के साथ चक्का जाम करने के लिए माल रोड पहुंचे तो तब तक आनन फानन में लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम के अधिकारी वहां पहुंच चुके थे और गड्ढे को पाटने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने कहा कि ऐसा लगता है कि जब तक जनहित के कार्यों के लिए चक्का जाम,धरना या अनशन ना किया जाए तब तक विभागों की नींद नहीं खुलती है और संबंधित अधिकारी नीद से नहीं जागते हैं, श्री कर्नाटक ने कहा कि यदि यही स्थिति अल्मोड़ा की सड़कों पर बनी रही तो बहुत जल्द वे लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर देंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग एवं विभागीय अधिकारियों की होगी.