Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित की क्राईम मीटिंग,सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये अधीनस्थों के साथ किया मंथन,दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

बारिश के मौसम के दृष्टिगत पुलिस बल को किया अलर्ट,आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने के निर्देश

एसओजी के कानि0 विरेन्द्र बने पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ

विगत माह में सराहनीय कार्य करने वाले 17 अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित

सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले 06 गुड समेरिटन को सम्मानित कर किया उनका उत्साहवर्धन

श्री देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 12/07/2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। 

💠कर्मचारी सम्मेलन-

कर्मचारी सम्मेलन में सर्वप्रथम एसएसपी महोदय द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आये सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर बतायी गयी समस्याओं का निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 

क्राइम मीटिंग-

जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मा0 न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किये जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। लम्बित आनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली/जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गये। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूल/काँलेजों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस गश्त भेजें। 

💠सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये अधीनस्थों के साथ किया मंथन,दिये आवश्यक दिशा-निर्देश-

जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये उपस्थित अधीनस्थों के साथ विस्तृत चर्चा की गई कि हम कैसे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने में सफल हो सकते है। 

सर्वप्रथम सड़क दुर्घटना के कारणों के बारे में चर्चा की गई,उनकी रोकथाम हेतु अधिनस्थों को निम्नांकित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है-

 अपेक्षित जगहों पर पैराफीट/क्रैश बैरियर लगवाना 

 तीव्र/यू टर्न/ब्लाइंड मोड़ों पर कॉनवैक्स मिरर लगवाना 

 रात्रि के समय थाना क्षेत्रान्तर्गत कतिपय चिन्हित स्थानों पर वाहनों को थोड़े समय रोककर बातचीत कर भेजना 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस की थाना लमगड़ा टीम ने कल सायं एक तस्कर को 4 पेटी अवैध शराब के साथ दबोचा

 थाना क्षेत्रान्तर्गत सड़को पर गतिसीमा/तीव्र मोड़/दुर्घटना संभावित क्षेत्र/भूस्खलन क्षेत्र आदि कॉस्नरी बोर्ड लगवाना 

 दुर्घटना संभावित क्षेत्रो के पास चेकिंग करना व 112 वाहन से पेट्रोलिग करना 

 सड़क किनारे  पेड़ो की शाखाओं/झाड़ियों की लॉपिंग करवाना

 भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्पीड ब्रेकर का निर्माण   

💠यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश-

बिना हेलमेट,तीन सवारी,नाबालिग द्वारा वाहन चलाने,वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने,ओवरलोडिंग,खतरनाक तरीके से वाहन चलाने,नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

💠जनपद के विवेचकों को नवीन कानूनों में पारंगत बनाने के लिये करायी प्रशिक्षण कार्यशाला –

एपीओ सुश्री सोनम सनवाल द्वारा उपस्थित विवेचकों को विवेचना के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों व नवीन कानूनों से विवेचनात्मक कार्यवाहियों में हुए बदलावों के संबन्ध में बारीकी से जानकारी दी गई। 

💠पुलिस बल को किया अलर्ट-

बारिश के मौसम को देखते हुए पुलिस बल को अलर्ट किया गया और सभी थानाध्यक्षो को आपदा उपकरणों को जाँच कर कार्यशील दशा में रखने व आपदा संबन्धी सूचनाओं में  तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिये गये । 

💠नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस-

नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाते हुए अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के  विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

💠सत्यापन-

 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार वेरिफिकेशन ड्राईव चलाने तथा बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के  विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

💠यातायात व्यवस्था के लिये आवश्यक निर्देश-

जनपद क्षेत्र में विशेष कर जागेश्वर श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने तथा सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सुगम यातायात लिए आवश्यक कार्यवाही करने व नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। 

💠साईबर-

साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।

💠पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ-

मादक पदार्थों की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एसओजी अल्मोड़ा में तैनात कानि0 विरेन्द्र सिंह बने पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा किया गया पुरस्कृत

यह भी पढ़ें 👉  National News:आपदा प्रबंधन सद्धाढीकरण हेतु रु.1480 करोड़ की विश्व बैंक परियोजना उत्तराखंड डिजास्टर प्रिपेरडनेस एंड राजीलियंट परियोजना यू प्रिपेयर हेतु ऋण स्वीकृत

एसएसपी महोदय द्वारा विगत माह जून में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ सहित 17 अधिकारी/कर्मचारी गणों की कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। 

💠सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी गणों का विवरण-

1. अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र फायर स्टेशन अल्मोड़ा 

2. अपर उ०नि० कुन्दन सिह चौकी जागेश्वर थाना दन्या

3. अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा थाना-सल्ट

4. अपर उ0नि0 गोकुल प्रसाद

5. थाना धौलछीना कानि0 13 ना0पु0 कमल गोस्वामी कोतवाली रानीखेत 

6. कानि0 432 ना0पु0 बलवन्त प्रसाद साईबर/एएनटीएफ कार्यालय

7. कानि० 18 स०पु० कमल जीना पुलिस लाईन अल्मोडा 

8. कानि0 65 नापु0 राजेश भट्ट,एसओजी अल्मोड़ा ।

9. कानि0 139 नापु० सुन्दर लाल, कोतवाली अल्मोडा 

10. फायर सर्विस चालक उमेश चन्द्र सिंह फायर स्टेशन अल्मोड़ा 

11. फायरमैन देवेन्द्र गिरी फायर स्टेशन अल्मोड़ा 

12. महिला फायर कर्मी कल्पना बिष्ट फायर स्टेशन अल्मोड़ा

13. फायरमैन – ईश्वर सिंह फायर स्टेशन रानीखेत

14. फायरमैन- देवेन्द्र सिंह फायर स्टेशन रानीखेत

15. ओ0पी0 संजय  सिंह ग्वाल एसएसपी कार्यालय अल्मोड़ा 

16. होमगार्ड कैलाश चन्द्र थाना देघाट

💠सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले निम्नांकित गुड समेरिटनों  को एसएसपी महोदय द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया-

• श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी शील बाड़ेछीना धौलछीना  अल्मोड़ा 

• श्रीमती दीपा देवी निवासी दिगौली बाड़ेछीना अल्मोड़ा 

• श्री अनिल सिहं अधिकारी निवासी धौलछीना 

• श्री जगत सिहं नेगी निवासी नौगांव जमराड़ी धौलछीना 

• श्री रोहित सिंह निवासी लिगुंणता धौलछीना 

• श्री आशीष चन्द्र निवासी लिगुंणता  धौलछीना  

💠उपस्थिति-

सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद,सीएफओ श्री नरेन्द्र सिंह  कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय विक्रम,निरीक्षक श्री नारायण सिंह प्रभारी शिकायत/सूचना/सम्मन सैल, निरीक्षक एलआईयू श्री मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देऊपा कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक धनकड़ कोतवाली रानीखेत, निरीक्षक श्री टी0आर0 बगरेठा, प्रभारी डीसीआरबी,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्री उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह मेहता, एफएसओ श्री महेश चन्द्र, सहित जनपद के सभी थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *