Uttrakhand News :अब प्रदेश के सरकारी और निजी विद्यालयों के शिक्षक एक-दूसरे के विद्यालयों में पढ़ाएंगे,आज शिक्षा निदेशालय में होने वाली बैठक में इस पर बन सकती है सहमति

0
ख़बर शेयर करें -

प्रदेश के सरकारी और निजी विद्यालयों के शिक्षक एक-दूसरे के विद्यालयों में पढ़ाएंगे। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज शिक्षा निदेशालय में होने वाली बैठक में इस पर सहमति बन सकती है।

शिक्षा मंत्री के मुताबिक विद्या भारती, केंद्रीय विद्यालयों, उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई के विद्यालयों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

शिक्षा मंत्री के मुताबिक नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। शिक्षक एक-दूसरे के शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को न सिर्फ ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पढ़ा सकेंगे बल्कि प्रयोगशाला एवं अन्य संसाधनों का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। बताया गया है कि इसके लिए शुरूआत में कुछ विद्यालयों का चयन किया जाएगा। जिसके आसपास के विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 22 अक्टूबर 2025

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में विद्यालयों का चयन करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक एक दूसरे शिक्षण संस्थानों को उनके विद्यालयों में चलाए जाने वाले नवाचार कार्यक्रमों को भी बताएंगे। इस कार्यक्रम में श्री गुरुराम राय स्कूल प्रबंधन के विद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *