अब हल्द्वानी में बनेगा देश का पहला डिजिटल विलेज-अजय भट्ट
हल्द्वानी: हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र की भाजपा सरकार को 8 वर्ष होने पर
नैनीताल उधम सिंह नगर लोक सभा की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जहां एक और एम्स का सेटेलाइट सेंटर उधम सिंह नगर में खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।
तो वही देश की जानी मानी केंद्रीय यूनिवर्सिटी रामगढ़ में खोले जाने को हरी झंडी मिल कर काम शुरू किया गया है साथ ही देश में स्वीकृत हुए दो डिजिटल विलेज में एक विलेज हल्द्वानी में खुलने जा रहा है।
दो करोड़ रुपए की लागत से हल्द्वानी में यह डिजिटल विलेज जल्द शुरू हो जाएगा केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि इस डिजिटल विलेज में कुमाऊं और मैदानी इलाकों से हल्द्वानी पहुंचने वाले लोगों को हर प्रकार की डिजिटल सुविधा मिलेगी।