Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित की क्राईम मीटिंग,विगत माह में सराहनीय कार्य करने वाले 31अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित

0
ख़बर शेयर करें -

अपराधों की समीक्षा कर लंबित विवेचनाओं/शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश

थानाध्यक्ष चौखुटिया बने पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ

विगत माह में सराहनीय कार्य करने वाले 31अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित

श्री देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 18/06/2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। 

💠कर्मचारी सम्मेलन-

कर्मचारी सम्मेलन में सर्वप्रथम एसएसपी महोदय द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आये सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर बतायी गयी समस्याओं का निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 

💠क्राइम मीटिंग-

जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मा0 न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किये जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। लम्बित आनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर  मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, होटल/ढाबा, होमस्टे, स्पाँ सेंटर आदि की औचक चेकिंग, अपराधों की रोकथाम हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में गंभीरता से शीघ्र कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गये। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूल/काँलेजों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस गश्त भेजें। 

💠नवीन कानूनों के सम्बन्ध में-

उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों को भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023,भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का भली-भांति अध्ययन कर नवीन कानूनों की जानकारी आमजनमानस तक पहुंचाने के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने व पोस्टर/पम्पलेट/बैनर इत्यादि माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिये गये। 

💠नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस-

नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाते हुए अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के  विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

💠जनता के साथ करें शालीन व्यवहार-

जनपद पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को जनता के साथ शालीन व्यवहार करने की हिदायत दी गई।

💠सत्यापन-

बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार वेरिफिकेशन ड्राईव चलाने तथा बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के  विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना,कुछ जिलों में जारी किया गया अलर्ट

💠यातायात व्यवस्था के लिये आवश्यक निर्देश-

इसके अतिरिक्त पर्यटन सीजन के दृष्टिगत सीओ अल्मोड़ा, निरीक्षक यातायात, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व उप निरीक्षक यातायात को जनपद क्षेत्र में विशेष कर अल्मोड़ा / रानीखेत नगर, चितई, जागेश्वर आदि पर्यटक स्थलों में काफी संख्या में पर्यटको का आवागमन रहता उस दौरान पर्यटको व आम-जनमानस को जाम आदि समस्याओ का सामना न करना पड़े, सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सुगम यातायात लिए आवश्यक कार्यवाही करने व नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये। 

💠साईबर-

साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें, ग्रामीण व नगर क्षेत्रों में अधिक से अधिक जनजागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करें तथा साईबर अपराध की रोकथाम के लिए टीमों का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्यवाही  करने के निर्देश दिय गये हैं। 

💠गस्त/पिकेट-

चोरी, लूटपाट, आपराधिक, अराजक तत्वों आदि सम्बन्धित अपराधो के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखने हेतु संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गस्त एवं पिकेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश किया गये। 

💠आग की घटनाओं पर ले तत्काल एक्शन-

 फायर स्टेशन अल्मोड़ा/रानीखेत व समस्त थाना प्रभारियों को जंगलो की आग की घटना पर तत्काल संज्ञान लेकर आग बुझाने में वन विभाग को सहयोग करने व आग लगाने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। 

💠चौखुटिया बने पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा किया गया पुरस्कृत-

उपनिरीक्षक जसविंदर सिंह थानाध्यक्ष चौखुटिया को माह मई का पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ चुना गया, जिन्हे महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

💠थानाध्यक्ष द्वारा विगत माह में किये गये सराहनीय कार्य का विवरण-

थाना भतरौजखान में घटित गौ वंश हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम से साथ दिन-रात लगातार सुरागरसी-पतारसी व सूचनाओं का संकलन करते हुए अभियुक्तों के बारे में जानकारी जुटाकर गौ वंश हत्या में संलिप्त 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। 

एसएसपी महोदय द्वारा विगत माह मई में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ सहित 31 अधिकारी/कर्मचारी गणों की कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी द्वारा माननीय स्वच्छता दिवस के अनुक्रम में आज जजी परिसर अरगोडा में चलाया गया स्वच्छता अभियान

💠सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी गणों का विवरण-

1. अपर उ0नि0 करतार सिंह, थाना चौखुटिया।

2. हे0कानि0 205 ना0पु0 योगेश कुमार, थाना भतरौजखान।

3. उपनिरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद, थाना सल्ट।

4. कानि0 चालक प्रमोद ध्यानी, थाना सल्ट।

5. हे0कानि0 167 ना0पु0 जनार्दन भट्ट, क्षेत्राधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा।

6. हे0कानि0 27 स0पु0 भवान सिंह, पुलिस लाईन अल्मोड़ा।

7. कानि0 अभिसूचना पदम नाथ,अभिसूचना इकाई अल्मोड़ा।

8. हे0कानि0 10 ना0पु0 अवधेश कुमार, थाना भतरौजखान।

9. कानि0 10 दीवान सिंह बोरा, एसओजी अल्मोड़ा।

10.फायर सर्विस चालक मुकेश सिंह पथनी, फायर स्टेशन अल्मोड़ा।

11.फायरमैन जगदीश सिंह, फायर स्टेशन रानीखेत।

12.कानि0 टी0पी0 उमेश चंद्र, यातायात सैल अल्मोड़ा।

13.महिला कानि0 मंजू गोस्वामी, पुलिस लाईन अल्मोड़ा। 

14.फायर मैन 235 भास्कर चन्द्र, फायर स्टेशन रानीखेत।

15. हे0कानि0 मनोज तिवारी, कोतवाली अल्मोड़ा।

16. हे0कानि0 आसिफ हुसैन, कोतवाली अल्मोड़ा।

17. महिला होमगार्ड 2003 निकिता पैनवाल, यातायात सैल अल्मोड़ा।

लोकसभा चुनाव की मतगणना ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी गणों का विवरण-

18. निरीक्षक नारायण सिंह, प्रभारी सूचना/शिकायत/सम्मन सैल।

19. महिला उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक, साईबर सैल।

20. उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, कोतवाली रानीखेत।

21.  उपनिरीक्षक संजय जोशी, प्रभारी चौकी भिकियासैंण, थाना भतरौजखान।

22. उपनिरीक्षक मोहन सिंह सौन, थाना सल्ट।

23. उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा।

24. महिला उपनिरीक्षक बरखा कन्याल, पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा

25. महिला उपनिरीक्षक हेमा कार्की, कोतवाली रानीखेत।

26.अपर उपनिरीक्षक केदार दत्त पुनेठा, पुलिस दूरसंचार अल्मोड़ा

27.हे0कानि0 अनिल कुमार, आँपरेशन स्माँईल टीम।

28 फायरमैन भुवन चन्द्र, फायर स्टेशन अल्मोड़ा।

29.कानि0 27 टीपी राजेन्द्र नाथ, यातायात सैल अल्मोड़ा।

30.रिक्रूट कानि0 अमित कुमार, थाना-धौलछीना

💠उपस्थिति-

सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद, सीओ संचार श्री राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा, सीएफओ श्री नरेन्द्र सिंह  कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय विक्रम, निरीक्षक एलआईयू श्री कमल कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देऊपा कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक धनकड़ कोतवाली रानीखेत, निरीक्षक श्री टी0आर0 बगरेठा प्रभारी प्रभारी डीसीआरबी, निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह मेहता, निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र सिंह, एफएसओ श्री महेश चन्द्र, एफएसएसओ श्री वंश नारायण यादव, प्रधान लिपिक श्री हीरा सिंह, आंकिक श्रीमती पुष्पा भट्ट, वाचक श्री दान सिंह मेहता, आशुलिपिक श्री महेश कश्यप, पीआरओ/प्रभारी एएनटीएफ/साइबर सैल उ0नि0 श्री सुनील धानिक सहित जनपद के सभी थाना एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *