Almora News :अल्मोड़ा में नहीं मिल रहा लोगों को जल संकट से निजात
अल्मोड़ा। जिले में बारिश के बीच भी लोगों को जल संकट से निजात नहीं मिल रही है। ग्रामीण कस्बों में बारिश के बाद भी पेयजल की समस्या लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है। ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति करने के लिए बनाई गई योजनाओं से उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नसीब नहीं हो रहा है।
रविवार को जल संस्थान ने लमगड़ा, जैंती, डीनापानी, सल्ला रौतेला, बल्टा, एनटीडी, शैल, गधोली, गुरुडाबाज, शीतलाखेत में टैंकरों की मदद से पानी बांटा.