Uttrakhand News :गुरिल्ला संगठन ने सरकार से कि यह मांग, सरकार द्वारा मांग ना मांनने पर गुरिल्ला संगठन चुनाव आचार संहिता के बाद पुनः करेंगे आंदोलन
प्रभारी अनिल भट्ट, पौड़ी के जिलाध्यक्ष मानसिंह नेगी,टिहरी के जिलाध्यक्ष दिनेश गैरोला ने सरकार से मांग की है कि गुरिल्लों की बढ़ती उम्र, उनके लंबे आंदोलन, उनके प्रशिक्षण और देशभक्ति की भावना को देखते हुए उनके संबंध में शीघ्र निर्णय लिया जाये अब और अधिक बिलंब से लिए गए निर्णय से गुरिल्लों को कोई लाभ नहीं हो पायेगा, पिछले 18साल से चल रहे आंदोलन के बीच ही हजारों गुरिल्लों की मृत्यु हो चुकी है और अधिकांश गुरिल्लों की नौकरी की आयु सीमा खत्म हो चुकी है ऐसे में सरकार को दृढ़ इच्छाशक्ति तथा सहानुभूति दिखाते हुए उत्तराखंड राज्य की आवश्यकता को देखते हुए स्टेट इकोटास्क फोर्स ,आपदा प्रबंधन बल, होमगार्ड आदि में गुरिल्लों का समायोजन करना चाहिए.
वही नौकरी की आयु सीमा पार कर चुके गुरिल्लों को हिम प्रहरी योजना के अंतर्गत सहायता देनी चाहिए, गुरिल्लों के समायोजन में राज्य सरकार को केंद्र सरकार में भी ठोस पहल करनी होगी तब ही सभी गुरिल्लों को लाभान्वित किया जा सकता है। गुरिल्लों के संबंध में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी शासनादेशों के अनुपालन के संबंधित विभागों को कड़े निर्देश देने चाहिए।
सरकार द्वारा गुरिल्लों को दिये गये आश्वासन के अनुरूप शीघ्र कार्यवाही नहीं की गयी तो चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही गुरिल्ले पुनः आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे