Almora News :कुर्मांचल अकेडमी के बोर्ड परीक्षाफल में छात्र-छात्राओं का शानदार रहा प्रदर्शन,इंटर मीडिएट में रक्षिता मठपाल ने हाईस्कूल में आकांक्षा बिष्ट ने मारी बाजी
आईसीएसई का बोर्ड परीक्षाफल सोमवार को जारी हो गया है। नगर के एकमात्र स्कूल कुर्मांचल अकेडमी का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा है। इंटर में रक्षिता मठपाल और हाईस्कूल में आकांक्षा बिष्ट ने बाजी मारी है।
कुर्मांचल अकेडमी के बोर्ड परीक्षाफल में छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा है। इंटर मीडिएट में रक्षिता मठपाल ने 97.75, निर्मल भाकुनी ने 95.50, अथर्व खुल्वे ने 94.50, ध्रुव तिलारा ने 94.00, गर्वित डालाकोटी ने 93.25, आदित्य जोशी ने 91.50, कविंद्र सिंह जंगपांगी ने 91.50, रक्षित नैनवाल ने 91, मिरांजनी मिराल ने 91 और अंकित राजेश्वरी ने 91.75 फीसदी अंक प्राप्त किए। वहीं, हाईस्कूल में अनुष्का बिष्ट ने 94.8, स्वारिंका भट्ट ने 94.4, वैभवी करायत ने 93.8, अक्षत कुमार ने 93.4, आयुष टम्टा ने 93, रिया डालाकोटी ने 92, आदित्य रावत ने 92, अनन्या अधिकारी ने 92, जयश्री पांडे ने 91.2, कमल लटवाल ने 91.2, अना बक्श ने 90.8, रजनी गिरी ने 90.4, रक्षित पांडे ने 90.4 और रश्मि नेगी ने 90.2 फीसदी अंक पाए। विद्यालय परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकमानाएं दी हैं.
खबर नंदा देवी न्यूज़
दिव्या नैनवाल