Almora News :जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
अल्मोड़ा। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने रविवार को फलसीमा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम, सीसीटीवी फुटेज, सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी व्यवस्थाओं को देखा।
उन्होंने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी के समय तत्पर रहने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराएं।