Uttrakhand News :पुलिस ने चेकिंग में उत्तराखंड बॉर्डर से जब्त किए 11 लाख 50 हजार रुपये
उत्तराखंड से सटी नेपा पुलिस चौकी पर पुलिस ने चेकिंग में 11 लाख 50 हजार रुपये जब्त किए हैं। उत्तराखंड से यूपी में प्रवेश कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस ने रोकी तो दो व्यापारियों से यह रकम बरामद हुई।
💠रुपये से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने रकम जब्त कर ली।
भगतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार को नेपा पुलिस चौकी पर भगतपुर पुलिस व एसएसटी टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उत्तराखंड के काशीपुर से दो ट्रैक्टरों यूपी में प्रवेश कर रही हैं थीं। दोनों को नेपा चौकी पर रोक कर वाहनों की चेकिंग की। पुलिस को ट्रैक्टर पर सवार व्यापारी मूंढापांडे के नियामतपुर इकरोटिया निवासी आरिफ और दूसरे ट्रैक्टर पर सवार भगतपुर थाना क्षेत्र के करिया नंगला सानी निवासी इस्तखार को रोक लिया। पुलिस ने दोनों की तलाश ली। तब दोनों के पास से 11 लाख 50 हजार रुपये मिले। पूछताछ में दोनों व्यापारी बरामद रुपये से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इस पर पुलिस ने 11.5 लाख रुपये की राशि जब्त कर ली.