Almora News :चालक और परिचालकों की कमी से जूझ रहे परिवहन निगम,चार रूट पर बस का संचालन रहा ठप
अल्मोड़ा। चालक और परिचालकों की कमी से जूझ रहे परिवहन निगम के लिए सभी रूट पर बसों का संचालन करना चुनौती बना है, इसकी मार यात्री सह रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी चालकों की कमी से अल्मोड़ा-टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली और अल्मोड़ा-देहरादून रूट पर बस का संचालन ठप रहा।
यात्री स्टेशन में बस का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें मायूसी झेलनी पड़ी। यात्रियों ने मजबूर होकर टैक्सी के भरोसे सफर किया। हालांकि अल्मोड़ा-मांसी रूट पर बस संचालित होने से लोगों को राहत मिली। एआरएम विजय तिवारी ने कहा चालकों की तैनाती के बाद ही सभी रूट पर बस संचालित होंगी।