Almora News :एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट की ड्यूटी पोस्टमार्टम में लगाए जाने से बिगड़ी व्यवस्था,गर्भवतियां अल्ट्रासाउंड के लिए भटकती रहीं
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट की ड्यूटी पोस्टमार्टम में लगाए जाने से यहां व्यवस्था बिगड़ गई। रेडियोलॉजिस्ट पोस्टमार्टम के लिए चले गए और मरीज, गर्भवतियां अल्ट्रासाउंड के लिए भटकती रहीं।
इन दिनों मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट न होने से और महिला अस्पताल में निर्माण कार्य के चलते अल्ट्रासाउंड ठप हैं। जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट पर मरीजों और गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड की जिम्मेदारी है। दोनों अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड ठप होने से जिला अस्पताल में मरीजों और गर्भवतियों का दबाव बढ़ गया है। यहां हर रोज 120 से अधिक मरीज और गर्भवतियां अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचती हैं। शुक्रवार को यहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट की ड्यूटी पोस्टमार्टम में लगा दी गई। ऐसे में यहां अल्ट्रासाउंड ठप हो गए। मरीज और गर्भवतियां रेडियोलॉजिस्ट का इंतजार करती रहीं। घंटों बाद भी जब रेडियोलॉजिस्ट अस्पताल नहीं पहुंचे तो उन्हें निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ा। तीन घंटे बाद रेडियोलॉजिस्ट पोस्टमार्टम से वापस लौटे तो कुछ मरीजों और गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड हो सके।
💠मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट न होने से बिगड़ रही व्यवस्था
अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में अब तक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हो सकी है। स्वास्थ्य विभाग से उधारी में मिले रेडियोलॉजिस्ट के भरोसे यहां अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं। यहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट भी लंबे समय से अवकाश में हैं। ऐसे में यहां के मरीज भी जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं, इससे यहां दबाव बढ़ गया है।
रेडियोलॉजिस्ट की ड्यूटी पोस्टमार्टम में लगाई गई थी। कुछ समय के लिए अल्ट्रासाउंड नहीं हुए। बाद में उनके लौटने के बाद मरीजों और गर्भवतियों की जांच की गई। -डॉ. एचसी गड़कोटी, पीएमएस, जिला अस्पताल, अल्मोड़ा। I