Almora News :महिला कल्याण संस्था द्वारा 16 व 17 मार्च 2024 को होने वाले महिला होलीको उत्सव के आयोजन के संबंध हुई बैठक,सभी सदस्यों को सोपी गई जिम्मेवारियां

0
ख़बर शेयर करें -

महिला कल्याण संस्था की एक आवश्यक  बैठक 16 व 17 मार्च 2024 को होने वाले महिला होली को उत्सव के आयोजन के संबंध में हुई जिसमें सभी सदस्यों को जिम्मेवारियां सोपी गई

16 मार्च  को 11:00 से नंदा देवी मंदिर परिसर में सर्वप्रथम बच्चों की होली का आयोजन किया जाएगा उसके बाद महिलाओं की टीमों की होली  की प्रतियोगिता होगी इसमें अल्मोड़ा की मोहल्ले की टीम प्रतिभा करेंगे

17 मार्च 2024 को सर्वप्रथम सांस्कृतिक जुलूस का आयोजन सिद्ध नौला मंदिर से 11:00 बजे प्रातः शुरू होगा जो   मल्ला महल   होते हुए नंदा देवी मंदिर परिसर में 1:00 बजे पहुंचेगा जहां प्रतियोगिता प्रारंभ होगी 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 17 नवंबर 2024

इस बार सास्कृतक जलूस  एक नए रूप में देखने को मिलेगा  जिसमें होली के विभिन्न रूप देखने को मिलेंगे जैसे कि वृंदावन की होली लठमार होली राधा कृष्ण की होली शिव पार्वती की होली रती कामदेव की होली पंजाबी होली राजस्थानी होली नेपाली होली आदि देखने को मिलेगी मल्ला महल में हर टीम को अपने प्रदर्शन के लिए 2 मिनट का समय दिया जाएगा.

💠16 तारीख को जो टीम प्रथम द्वितीय तृतीय आएगी वह 17 मार्च  को बाहर से आई टीमों के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की लगातार गिरफ्तारियाँ द्वाराहाट पुलिस ने 01 वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

इस  बार बाहर से टीमें नैनीताल हल्द्वानी बागेश्वर भीमताल ताकुला आदि से आ रही हैं बैठक में संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय  चंद्रा अग्रवाल मंजू अग्रवाल सचिव पुष्पा  सती उपसचिव गीता शाह राधिका जोशी प्रचार प्रसार मंत्री ममता चौहान मंजू जोशी कोषाध्यक्ष  सुनैना मेहरा आशा पंत शांति शाह आशा कर्नाटक सरला बिष्ट  मंजू रावत आदिती अग्रवाल पांडे अंजू अग्रवाल अनुराधा अग्रवाल दीपा जोशी दीपा सतीश जोशी रेखा चौहान आदि उपस्थित रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *