Uttrakhand News :18मार्च को एस एस बी गुरिल्लों की काली कमली धर्मशाला श्रीनगर में होगी बैठक
किर्ति नगर/ श्रीनगर 14 मार्च आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में क्षेत्र प्रभारी अनिल भट्ट, हिंडोला खाल प्रभारी जवाहर सिंह,खिर्षू मंडल अध्यक्ष खुशाल सिंह पंवार ने बताया है कि 18मार्च को एस एस बी गुरिल्लों की एक अति आवश्यक बैठक काली कमली धर्मशाला श्रीनगर में होगी.
बैठक मे संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गुरिल्लों के संबंध में की जा रही कार्यवाही का ब्योरा दैंगे बिगत दिनों मुख्यमंत्री से पुनः मिले शिष्टमंडल, विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात तथा मुख्यमंत्री द्वारा 20दिसंबर 2023को गुरिल्लों के समायोजन हेतु विभिन्न विभागों से की गयी चर्चा और जारी निर्देशों की प्रगति की जानकारी दी जायेगी.
गढ़वाल मंडल के जिलाध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों से चर्चा के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में गुरिल्लों द्वारा किस तरह अपनी मांगों के संबंध में विभिन्न राजनैतिक दलों को प्रभावित किया जा सकता है ठोस रणनीति तैयार की जायेगी इसलिए बैठक में सभी जिलों के सक्रिय पदाधिकारी अपनी राय सहित उपस्थित हौं विज्ञप्ति में बताया गया है कि 19मार्च को कोटद्वार में भी एक बैठक का आयोजन किया जायेगा ।