Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा ने किया पुलिस लाईन अल्मोड़ा का वार्षिक निरीक्षण,सरकारी सम्पत्ति के सही ढ़ग से रखरखाव के दिये निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी- शस्त्र हैण्डलिंग में प्रत्येक जवान बने निपुण

आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सजगता से कार्य करने के दिए निर्देश 

 जवानों से कराई शस्त्रों की हैण्डलिंग

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 01.03.2024 को सीओ लाईन श्री विमल प्रसाद व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन श्री विजय विक्रम की उपस्थिति में पुलिस लाईन अल्मोड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। 

सर्वप्रथम क्वार्टर गार्द में गार्द सलामी ग्रहण करते हुए गार्द निरीक्षण किया गया।  इसके उपरांत शस्त्रागार में राजकीय संपत्ति सूची के अनुसार सभी आर्म्स एवं एम्युनेशन का निरीक्षण/मिलान करते हुए जवानों से शस्त्रों की हैंडलिंग (खोलना- जोड़ना) का अभ्यास कराया गया।

 एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि सभी जवानों को शस्त्रों के बारे में अच्छी जानकारी व शस्त्र हैण्डलिंग में निपुण एवं दक्ष होना आवश्यक है इस हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को असलहों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए और उनका अभ्यास कराया जाए, इसके अतिरिक्त जवानों में अनुशासन एवं टीम वर्क की भावना बनाये रखने हेतु नियमित रुप से परेड का आयोजन किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 20 अक्टूबर 2025

इसके उपरांत पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं जी0डी0/गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, स्टोर I&II, कर्मचारियों के स्मार्ट बैरक,   व्यायामशाला,भोजनालय,राशन शॉप, सीपीसी कैंटीन, महिला कल्याण केन्द्र, पुलिस लाईन परिसर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। 

 निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओं में साफ-सफाई सही पाई गई। शाखाओं के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पाई गई कमियों को शीघ्र दुरुस्त कर रिकॉर्ड को अध्यावधिक रखने तथा कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त सरकारी संपत्ति का सही ढंग से रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिये अल्मोड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग व अन्य के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

 समस्त शाखाओं के निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन में उपलब्ध समस्त सरकारी वाहनों की कार्यशीलता एवं उनके मेंटेनेंस से संबंधित जानकारी  एमटी इंचार्ज से प्राप्त कर वाहनों के उचित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में प्रशासनिक भवन, महिला बैरिक व टाइप IV आवासों के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित 

निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन के सुबेदार,मेजर व विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *