Almora News:जिला पर्यटन विभाग ने दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत संचालित 56 होम स्टे का किया सत्यापन
जनपद अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद अल्मोड़ा में दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना, उत्तराखण्ड अतिथि गृह आवास होम स्टे योजना के तहत संचालित होम स्टे इकाईयों का निरीक्षण / सत्यापन किया जा रहा है।
दिनांक 18 जनवरी से 24 जनवरी को जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी के निर्देशन में कसारदेवी क्षेत्रान्तर्गत संचालित कुल 56 होम स्टे का निरीक्षण किया गया जिसमें से 19 होम स्टे जो कि गैस्ट हाउस के रुप में संचालित हो रहे हैं किंतु होम स्टे में पंजीकृत है, को नोटिस जारी किया जा चुका है।
उक्त कार्यवाही के तहत जनपद की अन्य तहसीलों में संचालित होम स्टे का निरीक्षण आगामी दिवसों में किया जायेगा। उक्त से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष सं० 05962-230180 पर सम्पर्क किया जा सकता है।