Uttrakhand News :हल्द्वानी में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का हुआ विदाई समारोह,30 नवंबर को होंगे रिटायर

0
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने आज हल्द्वानी में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में डीजीपी की पत्नी अलकनंदा अशोक भी मौजूद रही.

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. जिसके चलते आज नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के एक निजी स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार के साथ-साथ उनकी पत्नी अलकनंदा अशोक भी मौजूद रही. साथ ही विदाई समारोह में नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा समेत जिले के कई पुलिस अधिकारी और कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सफर पर हुई चर्चा: विदाई समारोह में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के शुरुआती दौर से लेकर अब तक के सफर में चुनौतियों से लेकर सफलताओं पर चर्चा की गई. वहीं आम जनता और पुलिस के बीच समन्व्य और एक पुलिस कर्मी के परिवार के लिए आने वाली परेशाानियों और निराकरण के लिए भी जिन कदमों को उठाया गया, उन पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने क्वारब का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उत्तराखंड को मिल सकता है कार्यवाहक डीजीपी: गौरतलब है कि अभी तक उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक का नाम सामने नहीं आया है.अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड को भी कार्यवाहक डीजीपी मिल सकता है. इस मौके पर कई जनप्रतिनिधियों ने डीजीपी अशोक कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लिए जो भी नए डीजीपी आए, वह उत्तराखंड की जनता के लिए बेहतर काम करे. जिससे कि लोगों में अपराध के भय की स्थिति ना हो.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मॉनसून की बारिश पकड़ सकती है जोर, इन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना

पानीपत मेंअशोक कुमार का हुआ था जन्म: बता दें कि अशोक कुमार उत्तराखंड कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. उनका जन्म हरियाणा के पानीपत जिले में हुआ था. उनकी शुरूआती शिक्षा गांव के स्कूल में ही हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *