Almora News:दुष्कर्म के आरोपी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की का एबीवीपी ने फूंका पुतला,एनएसयूआई ने भी संगठन से किया बाहर

0
ख़बर शेयर करें -

एसएसजे परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने मामले में कार्रवाई करते हुए उसे संगठन से अनिश्चित काल के लिए निष्कासित कर दिया है।

🔹NSUI ने दिखाया बाहर का रास्ता 

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संजू सिंह ने बताया कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज होने के मामले को संगठन ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि सामाजिक और संगठन विरोधी गतिविधियों को देखते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज को संगठन से अनिश्चितकाल के लिए निष्कासित कर दिया है। 

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News:हल्द्वानी में हुआ बड़ा हादसा,नहर में गिरी कार,बच्चे समेत 4 लोगों की मौत, 3 घायल

🔹एबीवीपी ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज का पुतला फूंका

एसएसजे परिसर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) भी खुलकर विरोध में आ गई है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को चौघानपाटा में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज का पुतला फूंका और नारेबाजी की।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एक छात्रा ने परिसर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा कोतवाली में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पूर्व छात्र नेता के कृत्य की कड़ी निंदा की।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के तीन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी,अन्य जिलों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार

🔹यह लोग रहे मौजूद 

एबीवीपी के जिला संयोजक राहुल कुमार ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। पुतला फूंकने वालों में नगर मंत्री नितिन पारछा, उदय पवार, लक्की, साहिल नेगी, रोहित कुमल्टा, तुषार जोशी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *