Tunnel Rescue Update:आज बाहर की हवा में सांस लेंगे टनल में फसें 41 श्रमिक,कामयाबी छह मीटर दूर

0
ख़बर शेयर करें -

लक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को आज 264 घंटे से ऊपर का समय बीत चुका है। 12 नवम्बर की सुबह 5:30 बजे हादसा हुआ था। जब अचानक ऊपर से मलबा गिरने की वजह से 41 मजदूर टनल में फंस गए थे।उम्मीद है अब कुछ ही देर में मजदूर सुबह का सूरज देख पाएंगे।

🔹सफलता में ज्यादा समय नहीं 

पीएमओ के पूर्व सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने बताया कि जल्द अच्छी खबर मिलेगी। दोपहर तीन बजे मलबा आने से कुछ देर अभियान बाधित जरूर हुआ लेकिन कुछ देर बात फिर शुरू हो गया। जो रात तक जारी रहा। वहीं, रात करीब दस बजे ड्रिल मशीन के सामने सरिया आने से काम फिर रुक गया था, जो सरिया काटने के बाद फिर शुरू हो गया था। विशेषज्ञों का कहना था कि पाइप को आरपार करने के बाद उसमें ऑगर मशीन की ड्रिल बर्मा हटाने में करीब तीन घंटे का समय लगता है। सुबह तक सफलता मिल ही जाएगी। वहीं, सचिव डॉ.नीरज खैरवाल ने बताया कि सफलता ज्यादा समय नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के लिए बारिश का रेड अलर्ट हुआ जारी, भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी

🔹फूड पाइप द्वारा मजदूरों तक पहुंचा 

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान आज 12 वें दिन भी जारी है। मंगलवार को सिलक्यारा सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई थी। इससे पहले टीम को सफलता मिली और छह इंच का दूसरा फूड पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया गया था।

🔹आज बाहर की दुनिया में सांस लेंगे मजदूर 

इसी पाइप से उन्हें खाने के लिए खिचड़ी और मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर भेजे गए थे। वहीं अगर सबकुछ ठीक रहा तो बृहस्पतिवार को मजदूर बाहर की दुनिया में सांस ले सकते हैं। बुधवार देर रात पाइप उनके करीब पहुंच गया था। हालांकि ऑगर मशीन के आगे कुछ सरिया आ जाने से काम रुका भी, जिन्हें कटर से काटकर मशीन फिर आगे बढ़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जिले में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सुधार परीक्षा आज से,11 अगस्त तक चलेंगी परीक्षाएं

रात 12 बजे अफसरों ने बताया कि सुबह तक मजदूरों को निकाल लिया जाएगा। वहीं, मजदूरों के स्वागत और कुशलक्षेम पूछने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार शाम उत्तरकाशी पहुंच गए थे। बुधवार की सुबह 12:45 बजे से अमेरिकन ऑगर मशीन ने सुरंग के भीतर बचे हुए मलबे में 22 मीटर से आगे ड्रिल शुरू की। बुधवार का दिन अहम साबित हुआ। सुबह 11 बजे तक सुरंग में करीब 36 मीटर तक पाइप पहुंच चुका था। करीब 12 बजे एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने मीडिया को बताया कि 10 घंटे में करीब 18 मीटर पाइप आगे बढ़ गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *