Nainital News:धूम धाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस,झांकी और फूड फेस्टिवल का हुआ आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के मुख्यालय में उत्तराखंड का 23वां राज्य स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फूड फेस्टिवल व नौकाओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं।

🔹विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल

इस अवसर पर नगर के विभिन्न स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। विधायक सरिता आर्या, जिलाधिकारी वंदना एवं राज्य आंदोलनकारी ने उत्तराखंड राज्य शहीद आंदोलनकारी स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही डीएसए मैदान में आयोजित रंगारंग समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एवं जिलाधिकारी वंदना ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए स्थानीय उत्पादों की जानकारी ली। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:"मनरेगा बचाओ अभियान: कांग्रेस आज से शुरू करेगी देशव्यापी आंदोलन, जिला मुख्यालयों पर होगा उपवास"

🔹दीपक रावत एवं डीएम वंदना ने दी बधाई 

विधायक आर्या ने जनपद वासियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार राज्य आंदोलनकारियों व शहीदों की मंशा के अनुरूप ‘आदर्श उत्तराखंड 2025’ को अपना मंत्र बनाकर त्वरित गति से हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही हैं। आजादी के अमृत काल के लिए आगामी 25 सालों की योजना तैयार की गई है। आयुक्त दीपक रावत एवं डीएम वंदना ने भी उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी। कहा कि हम सभी को मिलकर विकास कार्यों में अपना सहयोग देना होगा।

🔹नैनी झील में नौकायन का हुआ प्रदर्शन 

इस अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता, हिमालय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय उत्पादों से बने विभिन्न प्रकार के पकवानों को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा पशुपालन, कृषि, मत्स्य, समाज कल्याण, उद्यान, रेशम, बाल विकास व सहकारी समिति के अलाव स्वयं सहायता समूह के स्टाल लगाए गए। नैनी झील में नौकायन का भी प्रदर्शन किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:कहीं पाला तो कहीं बर्फबारी: उत्तराखंड में 21 जनवरी से फिर करवट लेगा मौसम, विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

🔹यह लोग रहे मौजूद 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान व शिवचरण द्विवेदी, राज्य आंदोलनकारी डीएन भट्ट, केएल आर्य, पूरन मेहरा, राजेंद्र सिंह, पान सिंह रौतेला, मनोज जोशी, डॉ. नवीन जोशी, लक्ष्मी नारायण लोहनी, पान सिंह सिजवाली व पप्पन जोशी, व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं ,जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *