Uttarakhand News:पुलिस राष्ट्रपति सुरक्षा में थी व्यस्त, चोरो ने उठाया फायदा, लूट लिया पूरा शो रूम

0
ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रपति के दौरे के चलते पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में थी। जिस कारण चोरो ने इसका फायदा उठाते हुए देहरादून राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में डकैती कर डाली।सुबह शोरूम खुलने के साथ ही वारदात को अंजाम दिया गया।चोर पूरा शोरूम लूट ले गए।

🔹जाने मामला 

गुरुवार को रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में 10 मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। बदमाश कार में सवार होकर आए थे । पुलिस ने अब नाकेबंदी करने दावा किया है। मगर दो घंटे में बदमाश अब तक राज्य की सीमा से भी बहुत दूर निकल गए होंगे। हर तरफ सुरक्षा को मुंह चिढ़ाते हुए बदमाश निकल गए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना दन्या ने "जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार" अभियान के तहत में सुनी जनसमस्याएं लोगों को साइबर अपराधों के साथ अन्य लाभप्रद विषय की जानकारियां देकर किया जागरूक

🔹करोड़ों रुपए के हीरे और सोने के जेवरात साफ 

सुबह करीब साढ़े दस बजे शोरूम खुला था। पांच लोग ग्राहक बनकर अंदर घुसा और गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। कर्मचारियों को पेंट्री में बंद कर दिए। सभी के हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया। बदमाश यहां से करोड़ों रुपए के हीरे और सोने के जेवरात लूट कर ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:"अल्मोड़ा: पार्किंग संचालन के अधिकार को लेकर छिड़ा विवाद, कांग्रेस ने जिला विकास प्राधिकरण के टेंडर का किया विरोध"

पूरा शहर राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर हाई अलर्ट पर था। बावजूद इसके बदमाशों ने सारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए घटना को अंजाम दिया। मौके पर तमाम ज्वैलर्स और सराफा मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *