Uttrakhand News :उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया

0
ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल नौ नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगी. जिसको लेकर देहरादून में विशेष चौकसी बरती गई है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही शहर में रूट भी डायवर्ट किया गया है.

देहरादून: नौ नवंबर को उत्तराखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा. इस बार उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शिरकत करेंगी, जिसके लिए राजधानी देहरादून में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि और लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको देखते हुए 💠देहरादून में कई जगहों पर रूट भी डायवर्ट किया गया है.

वहीं इस दौरान रूट डायवर्जन के बारे में बताया गया

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. जिसको लेकर अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. वहीं इस दौरान रूट डायवर्जन के बारे में बताया गया. पुलिस ने बताया कि कल 9 नवंबर को सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक शहर में आने के लिए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. जिसका प्लान इस तरह है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के थाना चौखुटिया टीम ने स्थानीय बाजार में भटक रही 70 वर्षीय बुजुर्ग माताजी को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

💠नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालतप्पड़ पर रोक कर डाइवर्ट किए जाएंगे और कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा.

💠ऋषिकेश से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोक कर डाइवर्ट किए जाएंगे और कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा.

💠कारगी चौक से सभी भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे.

💠पौंटा साहिब और विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोककर डायवर्ट किये जायेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:बीएड की फर्जी डिग्री से शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले तीन लोगों को अदालत ने पांच की जेल ओर इतने रुपयों जुर्माना की सुनाई सजा

💠असुविधा से बचने के लिए ऋषिकेश की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन रानीपोखरी से थानो मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल पर जा सकेंगे.

हरिद्वार की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन दूधली मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे.

💠09 नवंबर की सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक न्यू कैन्ट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड और रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में संचालित वाहनों के डायवर्जन के साथ ही अल्प समय के लिए यातायात को रोका जायेगा.

एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने सभी वाहन चालक, स्वामियों से अपील की है कि मुख्य मार्गों का प्रयोग कम से कम करें. असुविधा से बचने के लिए लिंक मार्गों का प्रयोग करें. कहीं भी आने-जाने के लिए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *