World Cup 2023:वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मिली तीसरी जीत,बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

ख़बर शेयर करें -

शाहीन अफरीदी की दमदार गेंदबाजी और फखर जमां के 81 रनों की बेहतरीन पारी से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। लगातार 4 मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान को टूर्नामेंट में तीसरी जीत मिली है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार है। हालांकि यह दूसरे टीमों की हार-जीत पर निर्भर है।

🔹सिर्फ 3 विकेट गंवाकर जीता पाकिस्तान 

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मैच में बांग्लादेश की पूरी टीम 45.1 ओवर में सिर्फ 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 32.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 13 सितंबर 2024

🔹फखर और अब्दुल्ला ने की दमदार बैटिंग

पाकिस्तान के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज फखर जमां और अब्दुल्ला शफीक ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। फखर जमां को मैच में इमाम उल हक की जगह खेलने का मौका मिला था। बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे फखर जमां ने अब्दुल्ला के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 128 रनों की दमदार साझेदारी की। हालांकि इस बीच अब्दुल्ला 69 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

अब्दुल्ला के आउट होने के बाद फखर जमां का तूफान जारी रहा। उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए, लेकिन तब तक उन्होंने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। फखर जमां ने 74 गेंद में 81 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और सिर्फ 2 चौके शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर की गई शिकायतों की समीक्षा बैठक

🔹शाहीन ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल

पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। शाहीन ने 9 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। शाहीन अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने 51वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है।

शाहीन के अलावा मैच में मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी पाकिस्तान के लिए तीन विकेट झटके। वहीं हारिस रऊफ को दो विकेट मिला जबकि इफ्तिखार अहमद और उस्मान मीर के खाते में एक-एक विकेट आया।