Uttrakhand News :देवप्रयाग की ऋचा कोटियाल ने एक अनोखी उपलब्धि की हासिल, अमेरिका में इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम में लेंगी भाग

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. 

टिहरी: जिले के लिए गर्व करने वाला समाचार आया है. देवप्रयाग की रहने वाली ऋचा कोटियाल इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. अभियोजन अधिकारी ऋचा कोटियाल जोशी का चयन आईवीएलपी (इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम) के लिए हुआ है. ऋचा अमेरिका के वाशिंगटन समेत चार अन्य शहरों में आधी आबादी से जुड़े मुद्दों पर व्याख्यान देंगी.

💠आईवीएलपी में जाएंगी देवप्रयाग की ऋचा

 देवप्रयाग के कोटी गांव निवासी ऋचा कोटियाल अभियोजन निदेशालय में अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात हैं. आईवीएलपी के लिए ऋचा ने सीएपीटी भोपाल (The Connecticut Academic Performance Test) में प्रेजेंटेशन दिया था. इसके आधार पर उनका चयन आईवीएलपी (इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम) के लिए हुआ है. ऋचा की स्कूली शिक्षा टिहरी से हुई. कानून की पढ़ाई लॉ कॉलेज देहरादून में की. इसके बाद एलएलएम कुमाऊं विश्वविद्यालय से किया. 2012 में ऋचा का चयन राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुर पर गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए अश्लील आरोप

💠पूर्व सूचना आयुक्त की बेटी हैं ऋचा

पूर्व सूचना आयुक्त एवं वरिष्ठ एडवोकेट राजेंद्र कोटियाल की होनहार बेटी अब अमेरिका के वाशिंगटन समेत चार अन्य शहरों में आधी आबादी से जुड़े मुद्दों पर व्याख्यान देंगी. इसके लिए ऋचा 17 नवंबर को अमेरिका के लिए रवाना होंगी. पूरे देश से सात लोग इस कार्यक्रम के लिए चुने गए हैं. यूपी और उत्तराखंड से ऋचा कोटियाल को इसके लिए चुना गया है. ऋचा की इस उपलब्धि को लेकर देवप्रयाग समेत पूरे टिहरी जिले में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

💠क्या है आईवीएलपी? 

आईवीएलपी यानी अंतर्राष्ट्रीय आगंतुक नेतृत्व कार्यक्रम (IVLP) अमेरिकी विदेश विभाग का एक मेन व्यावसायिक विनिमय प्रोग्राम है. यूएसए की कम समय की यात्राओं के द्वारा अनेक क्षेत्रों में वर्तमान और उभरते विदेशी लीडर्स समृद्ध लोकतंत्र वाले देश अमेरिका का साक्षात्कार करते हैं. अपनी विचारधारा के अमेरिकी हस्तियों से पारंपरिक संबंध बनाते हैं. इस दौरान जो व्यावसायिक बैठकें होती हैं वो दोनों देशों की विदेश नीति के लक्ष्यों के प्रगाढ़ करती हैं. हर साल 5 हजार के करीब विदेशी लोग अमेरिका में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम में शामिल होने जाते हैं.