Karnataka Accident:कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

कर्नाटक में बेंगलुरु के पास चिक्कबल्लापुर इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की जान चली गई। बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर आज सुबह गुरुवार को एक एसयूवी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें सवार 12 लोगों की मौत हो गई।

🔹दो लोगो की हालत गंभीर 

पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए हैं। इनकी हालत गंभीर बताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 डॉक्टरों के खिलाफ अब होगी कार्रवाई

🔹हादसे का कारण 

चिक्काबल्लापुर के एसपी डीएल नागेश ने बताया कि सड़क पर सुबह धुंध थी। इस वजह से एसयूवी चला रहा ड्राइवर देख नहीं पाया और पीछे से सड़क पर खड़े ट्रक से जाकर बहुत तेज से टकरा गया। हादसा इतना तेज था कि मौके पर ही इस वाहन में सवार 12 लोगों की मौत हो गई। इसमें दो महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। यह सभी आंध्रप्रदेश से आ रहे थे। दुर्घटना में मृतक आंध्रप्रदेश के गोरंटला का रहने वाले था और बेंगलुरु के होंगसंद्रा में रहते थे।