Nainital News :रोडवेज दिल्ली रूट पर 15 दिन तक 29 अतिरिक्त बसों का किया जाएगा संचालन

ख़बर शेयर करें -

दिवाली पर दिल्ली से कुमाऊं में अपने घर आने वाले लोग बढ़ जाते हैं। इसे देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रबंधन ने बसों की मरम्मत शुरू कर दी है। साथ ही सभी चालक-परिचालकों की छुट्टी में भी रोक लगाने की तैयारी रोडवेज प्रबंधन कर रहा है।

💠15 दिन दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएगीं।

त्योहारी सीजन शुरू होते ही परिवहन निगम ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों का इंतजाम भी कर लिया है। इन बसों में डीजल, सीएनजी और अनुबंध के साथ-साथ डिपो की एसी बसें भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

💠हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे से एक नवंबर से 15 नवंबर तक 29 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। 

दिवाली नजदीक आते ही यात्रियों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। हल्द्वानी से लेकर कुमाऊंभर के लोग बाहरी राज्यों में नौकरी करते हैं। दिवाली पर लोग घरों को लौटते हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग की मुलाक़ात,फिर शुरू होगी 5 साल से बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा

हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिवाली तक दिल्ली, यूपी और हरियाणा मार्ग पर 29 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। 

💠इनमें 12 सीएनजी, 12 अनुबंधित और 5 डीजल बसें शामिल हैं।