अब डीजल वाहन को इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने पर भारत सरकार का मिलेगा पैकेज—-नितिन गडकरी
भारत में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक वाहन की ओर लोग तेजी से बढ़ रहे है, हर आदमी को इलेक्ट्रिक कार खरीदने को आतुर है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल की तुलना में यह काफी सस्ता और अच्छा भी है,
मालूम हो इसके लिए केंद्र सरकार डीजल गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने पर सब्सिडी दे रही है, ताकि लोग प्रेरित होकर डीजल गाड़ी छोड़कर सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ी ही चलाएं, जिससे वायु प्रदूषण के साथ साथ आम लोगो द्वारा इसको खरीदा जा सके
भारत सरकार में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है, उन्होंने कहा है
कि अब देश में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में काफी गिरावट आएगी,अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले को सरकार पैकेज देगी , अब देश में इलेक्ट्रिक वाहन काफी सस्ते कीमतों में आदमी ले पायेगा
इलेक्ट्रिक वाहन की लागत उस स्तर पर आ जाएगी, जो उनके पेट्रोल वेरिएंट के बराबर होगी, सरकार ईवी चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार करने के लिए काम कर रही है, 2023 तक इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में क्रांति लाने का काम करेंगे,
इसके चलते सरकार प्रमुख राजमार्गों पर 600 से ज्यादा चार्जिंग पॅाइंट स्थापित कर रही है, यही नहीं 6 माह के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत आम आदमी की पहुंच में हो जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की पेट्रोल-डीजल में आधी से भी कम बचत्वहोगी, जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी खरीददारी होने वाली है, उन्होने कहा कि कुछ इलेक्ट्रिक वाहन महज एक रुपये में 24 किलामीटर की दर से चलनगि अब, कुछ के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल व डीजल वाहनों की तरह ही आम आदमी खरीद पायेगा