Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद हुए पुलिस के सभी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धाजंली

ख़बर शेयर करें -

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में शहीद स्मारक पर उपस्थित पुलिस बल के साथ सम्पूर्ण भारत वर्ष में दिनांक- 01.09.2022 से 31.08.2023 तक की अवधि में पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद हुए कुल 189 अधिकारियों,कर्मचारियों, जिनमें उत्तराखण्ड पुलिस के 4 अधिकारी कर्मचारी  सम्मिलित है। सभी शहीदों के अमर बलिदान को याद करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंली देकर उनको शत-शत नमन किया गया।

🔹अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

यह भी पढ़ें 👉  International News:अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव ने अंतिम समय में गवर्नमेंट शटडाउन से बचाने में की कामयाबी हासिल,सदन में पारित हुआ फंडिंग बिल

      इस अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी कर्म0गणों को पुलिस स्मृति दिवस का वृतान्त बताते हुए, उक्त अवधि में कर्तव्य पालन के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस के शहीद हुए उप निरीक्षक ना0पु0 प्रदीप सिंह रावत, जनपद चमोली, आरक्षी 573 ना0पु0 चमन सिंह तोमर, जनपद उत्तरकाशी, आरक्षी 153 ना0पु0 जवाहर सिंह, जनपद हरिद्वार व आरक्षी 639 ना0पु0 लक्ष्मण  सिंह, जनपद ऊधमसिंहनगर के बलिदान के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  National News:बंग्लादेश में लगातार हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के मामले में बांग्लादेश सरकार ने एक्शन लेने की करी शुरुआत,हिंदू मंदिर और हिंदू समुदाय के लोगों के घरों में तोड़फोड़ करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

🔹यह लोग रहे मौजूद 

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में श्रद्धाजंली कार्यक्रम में सीओ अल्मोड़ा  विमल प्रसाद, सीओ संचार श्री राजीव कुमार टम्टा, जितेन्द्र पाठक (प्रतिसार निरीक्षक), निरीक्षक श्री अजय लाल साह (प्रभारी साईबर सेल) कमल पाठक (निरीक्षक एलआईयू), उमाशंकर पाण्डे, (निरीक्षक दूरसंचार अल्मोड़ा) व अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।इस अवसर पर जनपद के सभी थाना,चौकी व फायर स्टेशनों में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रृद्धाजंली दी गयी।