Almora News:आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत रोडवेज बसों व टैक्सी वाहनों की हुई चेकिंग,24 वाहन चालकों पर करी चालानी कार्रवाही

ख़बर शेयर करें -

आगामी दशहरा व दीपावली पर्व के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं निर्बाध रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में यातायात पुलिस अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सख्त निर्देश दिए गये है। 

🔹परिवहन विभाग के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान

आज दिनांक 19 अक्टूबर को यातायात निरीक्षक अल्मोड़ा गणेश सिंह हरड़िया के नेतृत्व में इण्टर सेप्टर प्रभारी टीएसआई  सुमित पाण्डे, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व कांस्टेबल ललित बिष्ट द्वारा परिवहन विभाग की टीम के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुर पर गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए अश्लील आरोप

🔹वाहन चालकों को किया जागरुक

इस दौरान आवागमन कर रहे केएमओयू,रोडवेज बसों व टैक्सियों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने व बसों,टैक्सियों में निर्धारित सवारी से अधिक सवारी नही बैठाने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, सीट बेल्ट पहनने, ओवर स्पीड,रैश ड्राईविंग नही करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिये अल्मोड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग व अन्य के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

🔹नियमों का उल्लंघन करने वाले पर हुई चालानी कार्यवाही

  चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बैल्ट, रैश ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, वाहन में बिना नंबर प्लेट,दोषपूर्ण नंबर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों सहित अन्य तरीकों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 13,000 रुपये जुर्माना वसूला गया है।