Almora News: पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, ग्राम प्रहरियों के सहयोग से बड़े पैमाने पर नष्ट की भांग की खेती

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025*” के तहत जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। 

🔹नशा मुक्त साकार करने में जुटी अल्मोड़ा पुलिस

    इस क्रम में अल्मोड़ा पुलिस के थाना,चौकी,एएनटीएफ व एसओजी टीम द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है और साथ ही जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा उगाई जाने वाली प्रतिबंधित भांग की खेती को नष्ट करते हुए उनको नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड सरकार जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं को देगी रिटायरमेंट का तोहफा

🔹नष्ट की भांग की खेती

   आज दिनांक 16 अक्टूबर को सीओ अल्मोड़ा,ऑपेरशन  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री दिनेश नाथ मंहत के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मोरनौला उप निरीक्षक संजय जोशी व थाना,चौकी के समस्त पुलिस बल द्वारा थाने के ग्राम प्रहरियों के सहयोग से थाना क्षेत्र के ग्राम खांकर में अभियान चलाकर लगभग 35 नाली भूमि में उगी भांग की खेती को नष्ट किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने कल रात्रि में अल्मोड़ा टैक्सी स्टैण्ड के पास भटक रही रामपुर की महिला को किया परिजनों के सुपुर्द

🔹ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से किया जागरूक 

   इसके उपरांत थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर भांग की खेती नहीं करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा नशा मुक्त अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।