Almora News:नवरात्र के पहले दिन मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठे देवी मंदिर,नगर के नौ स्थानों में मां की प्रतिमा की गई स्थापित

ख़बर शेयर करें -

शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में मां के जयकारों की गूंज रही ,भोर पहर मंदिर के पट खुलते ही भक्तों के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। जोर से बोलो जय माता दी… के जयकारों के बीच भक्तों ने बारी-बारी मां के दर्शन कर सुख-समृद्धि और परिवार के कल्याण की कामना की। 

🔹शारदीय नवरात्र का हुआ आगाज

नगर में विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पंडाल बनाए गए है । नगर के ढूंगाधारा, धारानौला, खत्याड़ी, राजपुरा, दुगालखोला, गंगोला मोहल्ला, पातालदेवी, नंदादेवी, कसारदेवी, स्याहीदेवी, बानड़ीदेवी में विशेष तैयारी की गई है। शनिवार को विधि-विधान से घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का आगाज हुआ । 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:समान नागरिक संहिता लागू करने से पहले जिलों में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम,वेब लिंक से हो रहा लाइव निरीक्षण

🔹जगह जगह निकाली गई कलश यात्रा 

नगर के नौ स्थानों में मां की प्रतिमा स्थापित की गई। पहले दिन

सुबह से नगर समेत इसके आसपास के इलाकों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा कर खुशहाली की कामनी की। लोगों ने व्रत रख मंदिरों में पूजा कर माता को चुनरी चढ़ाई। जगह-जगह दुर्गा महोत्सव समिति की ओर से महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में जल्द ही राशन के साथ खाद्य तेल के रूप में मिलेगा सरसों का तेल,खाद्य विभाग ने इसको लेकर जल्द प्रस्ताव करेगा तैयार

🔹देवी के जयकारों से गुंजायमान रहेमंदिर 

दिन चढ़ते चढ़ते मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही । मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए महिला पुरुषों की अलग अलग लाइनें लगाई गई थीं। श्रद्धालुओं ने माता मंदिर में पहुंच कर देवी शैल पुत्री को विधिविधान से पूजन किया। साथ ही सुख शांति देने की प्रार्थना की मंदिर देवी के जयकारों से गुंजायमान रहे।