Almora News :ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई संपन्न
लमगडा:10 अक्टूबर 2023 को ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का ठाट के खेल मैदान में द्वितीय दिवस की जुनियर हाई स्कूल के विद्यालयों के विद्यार्थियों की खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में विकास खंड लमगड़ा के विभिन्न सकुंलों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, उंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी खो- खो, हिंदी अंग्रेजी सुलेख एवम मानचित्र, 💠प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बालक वर्ग , 100 मीटर दौड़ में बिक्रम सिंह राजकीय जूनियर हाई स्कूल कपकोट,बालिका वर्ग मे 200 मीटर मे राजकीय जूनियर हाई स्कूल सिमल्टी कीप्रियंका खोलिया ,400 मीटर की दौड़ मे सर्वोदय पब्लिक स्कूल जैती की गरिमा फर्तियाल , 400 मीटर दौड़ मे बालक वर्ग में राजकीय जूनियर हाई स्कूल जलना के सूरज ढैला व 600 मीटर की दौड़ मे रविंद्र त्रिकोटी प्रथम स्थान पर रहे जबकि लंबी कूद बालक मे कल्यणिका पब्लिक स्कूल के सुमित सिंह बालिका वर्ग मे राजकीय जूनियर हाई स्कूल ओडयूरा की मानसी आर्या गोला क्षैपण बालिका वर्ग मे राजकीय जूनियर हाई स्कूल कपकोट की आशा, व चक्का क्षैपण मे राजकीय जूनियर हाई स्कूल बजेठी के हिमांशु आर्या प्रथम स्थान पर रहे ।
💠खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट द्वारा सभी विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये।
हिंदी सुलेख मे राजकीय जूनियर हाई स्कूल छतोला के योगेश कुमार अंग्रेजी सुलेख मे कल्यणिका पब्लिक स्कूल दीपिका बिष्ट एवम मानचित्र मे कोमल बिष्ट कल्यणिका पब्लिक स्कूल के प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम को संचालित करने में श्री देवेन्द्र सिंह, डा0 महेंद्र सिंह मिराल, संजीव जोशी ने सहयोग किया। कार्यक्रम संपन्न होने से पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट द्वारा सभी विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये। अपने संबोधन मे जिले स्तर एवम राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं मे विजेता बनने की शुभकामनाएं दी,शानदार कार्यक्रम संपन्न होने पर हर्ष व्यक्त किया तथा सभी शिक्षकों का धन्यवाद दिया।
💠उपस्थित रहे।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने मे ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक देवेन्द्र कुमार टम्टा, जिला क्रीड़ा समन्वयक श्री दीपक साही, सह समन्वयक श्रीमती पूनम पंत, ब्लॉक संकुल समन्वयक श्री राजेंद्र सिंह मनराल, कार्यक्रम संयोजक श्री दिगपाल राम, सह ब्लॉक संकुल समन्वयक संजय जोशी, एवम जीत सिंह रावत ,महेंद्र बोरा, गोपाल सिंह चौहान, गजेंद्र गोस्वामी, नमिता वर्मा, निधि डांगी, त्रिलोक सिंह, ललिता जोशी, संजय वर्मा, सुंदर सिंह फर्त्याल, भानु जोशी, देवेंद्र टम्टा, उमेश जोशी, अनिता बिष्ट रंजना जोशी,निशांत सैनी, गणेश रावत, सौरभ सलार आदि ने सहयोग दिया इस कार्यक्रम मे विकास खण्ड लमगड़ा के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक संकुल समन्वयक,अभिभावक ,भोजन माताएं आदि उपस्थित थे.