Nainital News:ऑल इंडिया प्रतियोगिता में 105 किलो बॉडी वेट में अपर उप निरीक्षक ने जीता पदक

ख़बर शेयर करें -

हरियाणा के मधुबन में 2 से 8 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 72वीं ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से नैनीताल पुलिस में तैनात अपर उपनिरीक्षक भगवत सिंह खोलिया ने 105 किलो बॉडी वेट कैटेगरी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 690 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मैडल हासिल किया। उन्होंने जनपद एवं प्रदेश पुलिस का सम्मान बढ़ाया है।

🔹पुलिस जवानों को खेलों में आगे आना है जरुरी 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 18 अक्टूबर 2025

मंगलवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(आई.पी.एस.) द्वारा अपर उपनिरीक्षक को भगवत सिंह खोलिया को मेडल पहनाकर हार्दिक बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों को खेलों में आगे आना चाहिए और अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिये अल्मोड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग व अन्य के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

🔹एसएसपी ने बढ़ाया हौसला 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने जनपद के सभी युवाओं से आवाहन किया है कि वह फिट इण्डिया मूवमेन्ट में बढ़-चढकर भाग लें तथा नशे से दूर रहते हुए अलग-अलग खेलों व प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर अपने परिजनों एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।