Uttarakhand News:पाकिस्तान के सिख जत्थे ने किए हेमकुंड साहिब के दर्शन, ऋषिकेश से जोशीमठ तक हुआ स्वागत

ख़बर शेयर करें -

पाकिस्तान के कराची से तीर्थयात्रियों का 65 सदस्यीय जत्था हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने पहुंचा। जत्थे में 17 से लेकर 60 साल तक के बुजुर्ग शामिल रहे। 27 सितंबर को पाक श्रद्धालुओं का यह जत्था बाघा बॉर्डर से होते हुए भारत आया।

🔹व्यवस्था देख हुए गदगद 

सात अक्तूबर को हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के बाद सभी रविवार को गोविंदघाट पहुंचे। यहां गुरुद्वारा प्रबंधन ने स्वागत किया। जत्थे का नेतृत्व कर रहे कपिल कुमार ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों तरफ के धार्मिक स्थलों की यात्राओं को बढ़ाने के लिए और अधिक कार्य होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट किया जारी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

🔹सोमवार को दल दिल्ली होगा रवाना 

हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए इस जत्थे में शिक्षक व व्यवसायी शामिल हैं। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया, सोमवार को पाक श्रद्धालुओं का जत्था दिल्ली के लिए लौट जाएगा। कपिल कुमार ने बताया, वे पिछले वर्षों से हेमकुुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंचे हैं। इस बार भी यात्रा बहुत अच्छी रही।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में वर्षा-ओलावृष्टि का दौर थमने के बाद मौसम शुष्क,पहाड़ से मैदान तक खिली चटख धूप, तापमान में भी वृद्धि

🔹यह लोग रहे शामिल 

कहा, श्रद्धालुओं को हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए वीजा देने में भारत सरकार ने पूरा सहयोग दिया। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से यात्रा को सुगम बनाने में पूरी मदद की गई। हेमकुंड साहिब में बिताए पलों को कभी नहीं भूल सकेंगे। जत्थे में ईश्वर कुमार, पूजा कुमारी आदि शामिल रहे।